मंगलवार, 31 जनवरी 2012

NRHM घोटाला:जौनपुर पहुंची अगली कड़ी


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में हुए एनआरएचएम घोटाला मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम ने अब अपनी नज़रें बड़ी मछलियों पर जमा ली है| इस मामले में अभी कई अन्य बड़े लोगों के नाम सामने आने के आसार नज़र आ रहे हैं|

सूत्रों का कहना है कि ऐसे कई सीएमओ हैं जिन्होनें नियम कानूनों को किनारे कर जमकर पैसा लुटाया और कई ऐसे अस्पताल थे जो सिर्फ कागजों पर ही चलते रहे|सिर्फ यही नहीं, लोकल पर्चेज के नाम पर लाखों का खेल खेला गया| सीएचसी, पीएचसी के पुनरुद्धार के नाम पर करोड़ों खर्च किये गये| जिसके बाद अब सीबीआई की नजर संविदा चिकित्सकों की तैनाती, भुगतान, उपस्थिति, मरीजों के इलाज के साथ दवा खरीद पर है|

सीबीआई 21 जनवरी को पहली बार सीएमओ कार्यालय पहुंची| जहाँ सीबीआई के सामने कई बातों का खुलासा हुआ| जहाँ सीबीआई ने पहले स्वास्थ्य विभाग से योजना से संबंधित कार्यों की लिस्ट और फिर भुगतान का विवरण मांगा|

यहाँ कई ऐसे अस्पताल हैं जो चल तो रहे हैं लेकिन सिर्फ कागजों पर| एक तरह देखा जाए तो यहां डा. पूनम सिंह समेत एक एएनएम, आया, एक स्वीपर भी तैनात हैं. लेकिन अस्पताल में कोई भी मौजूद नहीं मिला| इस बारे में सीबीआई टीम ने डॉ. पूनम सिंह से भी पूछताछ की और डीपीएम कार्यालय पर स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के बारे में जानकारी ली|

इस दौरान आईडीएसपी योजना के तहत तैनात डॉ. शोभना चतुर्वेदी के बारे में भी पूछताछ की गई| प्राप्त जान्कारती के अनुसार, डॉ. चतुर्वेदी की तैनाती डॉ. डीके पटेरिया कि तैनाती के वक़्त हुई| इस जांच के दौरान सीबीआई निर्माण से जुड़े तथ्यों को भी जुटा रही है| जांच के दौरान सामने आया है कि शाहगंज सोंधी पीएचसी को पुनरुद्धार योजना के तहत 60 लाख जारी किया गया हैं|साथ ही कई एनी तरह कि हेरा फेरी कि बातें भी सामने आयीं|

अब देखना है कि जांच के दौरान कितनी और नयी बातें सामने आती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...