रविवार, 31 मार्च 2013

चरस और हिरोइन सप्‍लाई करते हैं बेनी: शिवपाल

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और सपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।
रविवार दोपहर काशी में समीक्षा बैठक के लिये पहुंचे लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा हेरोइन और चरस के सप्लायर हैं। नशे की चीजों का स्मगलिंग करते हैं। वह सिगरेट में गांजा, चरस और स्मैक मिलाकर पीते हैं। हर वक्त नशे में रहते हैं।
गुस्से में दिख रहे शिवपाल ने कहा कि वह कांग्रेसियों में पुराने नशेड़ी हैं। भांग, गांजा और हेरोइन पीते और खाते हैं। देश के बाहर सप्लाई भी करते हैं। केंद्र सरकार नशेड़ी के बहकावे में है।

शुक्रवार, 29 मार्च 2013

दिवालिया होने को हैं मथुरा के कई एजुकेशनल ग्रुप

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
कभी केवल भांग, भजन, भोजन, द्वारिकाधीश, बिहारीजी और कृष्‍ण जन्‍मभूमि के लिए पहचाना जाने वाला विश्‍व प्रसिद्ध धार्मिक जनपद मथुरा जब देखते-देखते टेक्‍नीकल एजुकेशन के क्षेत्र में तेजी के साथ जगह बनाने लगा तब हो सकता है कि बहुत से लोगों को कोई खास आश्‍चर्य न हुआ हो लेकिन अब अगर यहां के कई नामचीन टेक्‍नीकल कॉलेज एकाएक दिवालिया हो जाएं तो शायद ही कोई आश्‍चर्यचकित हुए बिना रह पायेगा।
जी हां, चौंकिए मत। लीजेण्‍ड न्‍यूज़ के हाथ लगे दस्‍तावेज और विभिन्‍न सूत्रों से मिल रहीं अत्‍यंत भरोसेमंद जानकारियां कहती हैं कि कृष्‍ण की नगरी के कई बड़े टेक्‍नीकल इंस्‍टीट्यूट्स भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ये इंस्‍टीट्यूट्स लगभग दिवालिया होने के कगार पर हैं।
बताया जाता है कि ऐसे इंस्‍टीट्यूट्स में वो ग्रुप भी शामिल हैं जिनसे मथुरा की एक अलग पहचान बन गई थी और जिन्‍हें खड़ा करने में करोड़ों नहीं, अरबों की संपत्‍ति लगी।

भारतीय व्यंजनों में रहस्यमयी मांस

लंदन। घर ले जाकर खाए जा सकने वाले कुछ भारतीय व्यंजनों में संदिग्ध मांस मिलने के साथ ही यूरोप में घोड़े के मांस पर चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मांस ‘कुत्ते या बिल्ली’ का भी हो सकता है।
बीबीसी ने अपने वृत्तचित्र ‘हॉर्स मीट बैंक्वेट’ में यह खुलासा किया है कि भारतीय व्यंजन ‘तरी वाला मांस’ की जांच करने के बाद उसमें बकरे, मुर्गे, सूअर, भेड़, गाय या फिर घोड़े के मांस का भी निशान नहीं मिला है।
इसमें मानव मांस के उपयोग की आशंका को भी खारिज किया गया है। यहां बुधवार को प्रसारित हुए वृत्तचित्र के भाग के रूप में वैज्ञानिकों ने लंदन के कई जगहों से ‘घर ले जाकर खाए जाने वाले’ भोजन का परीक्षण किया था।

गुरुवार, 28 मार्च 2013

गुलाम कश्‍मीर की ओर से भारत को निगल रहा है चीन : डॉ. शब्बीर चौधरी

जिनेवा। चीन धीरे-धीरे गुलाम कश्मीर के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रहा है। यह खुलासा किया है कश्मीरी नेता डॉ. शब्बीर चौधरी ने।
राजनयिक समिति के प्रमुख और कश्मीर नेशनल पार्टी (केएनपी) के वरिष्ठ नेता डॉ. शब्बीर चौधरी ने एक साक्षात्कार में बताया कि कश्मीर विवाद का हिस्सा न होते हुए भी चीन ने जम्मू-कश्मीर के कुछ भागों, अक्साई चिन के कुछ हिस्सों पर और गिलगिट-बाल्टिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है।
चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी समर्थक कश्मीरी चीन को इस मामले में पार्टी बनाना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से विनाशकारी साबित होगा।

बुधवार, 27 मार्च 2013

कलेक्‍टर साहब मुझसे अनैतिक संबंध चाहते थे

मुरैना। श्योपुर कलेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली श्योपुर के पूर्व कलेक्टर डॉ. सुहेल अख्तर की पत्नी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर शबनम खान ने चंबल आयुक्त शिवानंद दुबे के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए और ज्ञानेश्वर पाटिल के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
शबनम खान राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर चंबल आयुक्त शिवानंद दुबे के सामने अपने बयान दर्ज कराने आईं थीं। आयुक्त के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद शबनम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर के कलेक्टर पाटिल ने उन्हें मानसिक रुप से अत्यधिक प्रताड़ित किया।

बाज नहीं आये आसाराम बापू, फिर बर्बाद किया पानी

सूरत। नवी मुंबई और पुणे में पानी बहाने के बाद अब आसाराम बापू ने सूरत में पानी बहाया है।
भारी विरोध और फजीहत के बाद भी आसाराम बापू ने हाइड्रोलिक पंप से होली खेली।
आसाराम बापू ने सूरत में रंग बरसाते हुए कहा कि मैं तो दिल खोलकर रंग बरसाउंगा, किस्मत हमारे साथ है, जलने वाले जला करें।

रेणुकाचार्य कर्नाटक मंत्रिमंडल से बर्खास्त

बेंगलूरू। पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने वाले राज्य के आबकारी मंत्री एम. पी. रेणुकाचार्य को बुधवार को जगदीश शेट्टार मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया। राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की सिफारिश स्वीकार करते हुए रेणुकाचार्य को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।

सोमवार, 25 मार्च 2013

198 सैन्‍यकर्मियों का होगा कोर्ट मार्शल

सेना के एक कर्नल, दो मेजर, एक कैप्टन, 47 जेसीओ और 147 जवानों के खिलाफ कोर्ट मार्शल के रूप में कड़ी कार्यवाही होगी।
मई 2012 में पूर्वी लद्दाख के न्योमा सेक्टर में तोपखाना रेजिमेंट के सैनिक और अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी मामले में सेना ने जवानों और अधिकारियों को अनुशासन हीनता का दोषी पाया है।
3 इनफेंट्री डिवीजन के ब्रिगेडियर अजय तलवार की अध्यक्षता में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई थी। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने 226 फील्ड्स आर्टिलरी रेजिमेंट के 168 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

UPA से समर्थन वापस लेगी SP !

यूपीए सरकार के लिए और मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। श्रीलंका मुद्दे पर सरकार से पहले ही समर्थन ले चुकी डीएमके के बाद बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) भी सरकार को झटका देने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी केन्द्र से समर्थन वापस लेने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने यहां तक संकेत दे डाला कि बजट सत्र के दौरान ही उनकी पार्टी समर्थन वापस ले सकती है। ऎसा होता है तो सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। अखिलेश ने कहा कि आप देखेंगे कि बजट सत्र में क्या होता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे की समर्थन कब वापस लेना है।

मंगलवार, 19 मार्च 2013

माफियाराज का उदाहरण: आगरा का 'पंचशील' प्रोजेक्‍ट

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
उत्‍तर प्रदेश में भूमाफिया कितने शक्‍तिशाली हैं, इसका अंदाज 'लीजेण्‍ड न्‍यूज़' के पास उपलब्‍ध उन कागजातों से लगाया जा सकता है जिनसे साफ पता लगता है कि किस तरह उन्‍होंने आगरा में न केवल उत्‍तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् की बेशकीमती जमीन कब्‍जा ली बल्‍कि लखनऊ (शासन) तथा इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के आदेश-निर्देशों तक को ताक पर रखकर निजी आवासीय सुपर लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट शुरू कर दिया।
यही नहीं, इस पूरे खेल में 'आगरा विकास प्राधिकरण' ने भी भूमाफियाओं का पूरा साथ दिया। प्राधिकरण ने आवास विकास की जमीन पर बेनारा इन्‍फास्‍ट्रक्‍चर्स डेवलपमेंट प्रा. लि. की ओर से पी.एल. जैन द्वारा प्रस्‍तुत सुपर लग्‍जरी आवासीय प्रोजेक्‍ट बनाने नक्‍शा नियम विरुद्ध तरीके से दि. 02.07. 2010 को पास कर दिया जिससे भूमाफियाओं का काम काफी आसान हो गया। प्राधिकरण ने यह कारनामा तब किया जब आवास विकास परिषद् ने भूमाफियाओं द्वारा नक्‍शा पास कराने का प्रयास पूरी तरह निरस्‍त कर दिया था। यहां यह जान लेना भी जरूरी है कि आवास-विकास क्षेत्र अंतर्गत विकास प्राधिकरण को पूर्व में कुछ समय के लिए मिला नक्‍शा पास करने का अधिकार दि. 23.04.2010 को ही समाप्‍त हो गया था।   

सोमवार, 18 मार्च 2013

खुद तय करें..ये साधु हैं या शैतान ?

अपने विवादित बयानों के कारण बदनाम आसाराम ने भयंकर सूखाग्रस्‍त महाराष्ट्र में होली के नाम पर लाखों लीटर पानी बहा दिया.
होली आने में अभी 10 दिन बाकी हैं लेकिन नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में आसाराम बापू ने अपने हजारों भक्तों पर रंगीन पानी की बौछार की.
सबको पता है कि महाराष्ट्र में सूखा है लिहाजा लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में हजारों लीटर पानी होली के नाम पर बहाया जाना कितना उचित है.
आसाराम बापू के इस कृत्‍य का विरोध नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने किया है. समिति के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे हाथ में लेकर आसाराम बापू के द्वारा होली के नाम पर इस तरह बहाये जा रहे पानी का विरोध किया.

शनिवार, 16 मार्च 2013

POK याद दिलाने के लिए.. शुक्रिया अफजल!

गुरूवार (14 मार्च) और शुक्रवार (15 मार्च) के दिन भारतीय संदर्भ में काफी अहम हैं। अहम इसलिए कि इन दो दिनों में जो कुछ घटा, उसका सीधा ताल्‍लुक भारत और भारतवासियों के मान-सम्‍मान से है।
14 मार्च को पाकिस्तान की संसद में एक प्रस्ताव पारित कर अफजल की फांसी की निंदा की गई, दूसरे शब्दों में कहें तो उसने भारतीय मामलों में सीधा-सीधा दखल करने की हिमाकत की।
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का सुखद पहलू 15 मार्च को तब देखने में आया जब उसने हमारे देश की नेता बिरादरी के 'पुरुषत्व' को झकझोरा या ललकारा। ...और उसकी प्रतिक्रिया संसद में देखने को मिली। जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान के गैर कानूनी कब्जे वाले कश्मीर समेत जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।

गुरुवार, 14 मार्च 2013

ब्लैकमनी को सफेद कर रहे हैं देश के 3 निजी बैंक

नई दिल्ली। कोबरा पोस्ट के खोजी पत्रकार अनिरुद्ध बहल ने मनी लाउंड्रिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने 'ऑपरेशन रेड स्पाइडर' के जरिए स्टिंग करके तीन बड़े प्राइवेट बैंकों में ब्लैक मनी को व्‍हाइट मनी बनाने के गोरखधंधे से पर्दा हटाया है।
अनिरुद्ध ने बताया कि एचडीफीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में यह खेल बेरोकटोक चल रहा है।
उन्होंने स्टिंग के दौरान एक नेता का एजेंट बनकर इन बैकों से बात की तो पता चला कि फेमा के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ब्लैक मनी जमा किए जाते हैं। ऐसा करने वाले ग्राहकों से केवाईसी (नो योर कस्टमर) और पैन तक नहीं मांगे जाते हैं।

बुधवार, 13 मार्च 2013

यमुना मुक्‍ति पदयात्रा: 'जीत' या 'झुनझुना'

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
संत जयकृष्‍ण दास के नेतृत्‍व में यमुना को मुक्‍त कराने निकले पदयात्रियों की जीत हुई या फिर उन्‍हें केन्‍द्र सरकार झुनझुना थमाने में सफल रही?
फिलहाल इस सवाल का जवाब देना तो जल्‍दबाजी होगी लेकिन केन्‍द्र सरकार द्वारा इस यात्रा को लेकर शुरू से अब तक जो रवैया अपनाया गया, उससे उसकी नेक नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है।
पहले यह जान लें कि केन्‍द्र सरकार ने यमुना रक्षक दल की मांगों को किस रूप में और कितना स्‍वीकार किया है।
सरकार ने हथिनी कुंड से आगे यमुना का पानी छोड़े जाने पर आंशिक सहमति दी है। आंशिक इसलिए कि यमुना रक्षक दल द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक पानी छोड़े जाने की शर्त को सरकार ने नहीं माना, अलबत्‍ता इतना जरूर कहा है कि अब वहां पूरा पानी नहीं रोका जायेगा।
कहने का आशय यह है कि हथिनी कुंड से अब यमुना जल का रिसाव जारी रहेगा जो आंदोलन शुरू होते ही होने लगा था।

मंगलवार, 12 मार्च 2013

महज स्‍वार्थपूर्ति कर रही है परवीन:डा.मुस्‍तकीम

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की पिछले दो मार्च को हुई हत्या को सांप्रदायिकता से जोड़ने तथा निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह का नाम घसीटने पर समाजशास्त्री, धर्मगुरु तथा योग से जुड़े लोगों ने सवालिया निशान लगाए हैं और राज्य सरकार की ओर से इस तरह मुहैया कराई गई आर्थिक सहायता की आलोचना की है।
प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ. मुस्तकीम, धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम तथा योग गुरु स्वामी कर्मवीर समेत कई विद्वानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है तथा कहा है कि पुलिस बल व सरकारी मशीनरी को धार्मिक रंग से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हालांकि कर्तव्यनिष्ठा के लिए संवैधानिक दायरे में ऐसी घटनाओं की जांच व मदद आवश्यक है।

कोलगेट रिपोर्ट केंद्र को नहीं कोर्ट को सौंपे CBI

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन को अवैध ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला मनमाना मालूम पड़ता है और इसके लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई, वह कानून-सम्मत नहीं लगती।
कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस घोटले की जांच से संबंधित जानकारी केंद्र सरकार के साथ साझा न करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रक्रिया के बारे में केंद्र सरकार बता रही है, प्रथम दृष्टया वह उचित व कानून-सम्मत नहीं लगती।

कोयला खदान आवंटन में धांधली हुई: CBI

नई दिल्ली। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कोयला घोटाले पर अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कोयला खदान आवंटन करते समय नियमों की अनदेखी हुई है।
अदालत ने इस मामले में सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए हलफनामा भी दायर करने को कहा है। उन्होंने सीबीआई से मामले की रिपोर्ट सरकार को न देकर सीधे अदालत देने का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कोल ब्लॉक आवंटन पर सवाल उठाते हुए सवाल किया कि कुछ कंपनियों को क्यों चुना गया।
सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार के पास कोल ब्लॉक आवंटन का कोई आधार नहीं था।

सोमवार, 11 मार्च 2013

रायबरेली से गुजरती तो साफ होती यमुना: सुषमा

नई दिल्‍ली। "यमुना नदी अगर रायबरेली से गुजर रही होती तो कब की साफ हो चुकी होती."
लोकसभा में सोमवार को यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ये बात कही.
यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने और उसका जल प्रवाह बढ़ाने के उद्देश्य से मथुरा के वृंदावन से 11 दिन की पदयात्रा करके राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे ‘यमुना मुक्तिकरण’ पदयात्रियों का समर्थन करते हुए लोकसभा ने सोमवार को एक स्वर में कहा कि इस मुहिम में सदन उनके साथ है.
इस दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यमुना नदी मथुरा जाते जाते लगभग सूख गयी है और दिल्ली में भयंकर रूप से प्रदूषित है. मथुरा में पुजारी इसके प्रदूषित जल से ही पूजा अर्चना करने को बाध्य हैं.

रविवार, 10 मार्च 2013

विकास की वजह से जनता ने गलतियां माफ कीं: मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अमेरिका और कनाडा के प्रवासी भारतीयों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण में गुजरात के विकास का जमकर बखान किया। मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने गलतियां नहीं कीं, लेकिन विकास होने पर जनता माफ कर देती है। मोदी के भाषण का यह खास पॉइंट था। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या गलती का मतलब गुजरात दंगों से था? मोदी के इस करीब एक घंटे के भाषण की एक और खास बात यह थी कि उन्होंने कांग्रेस का एक बार भी नाम नहीं लिया।

महिला जज को तोहफे में चप्पल !

तिरुअनंतपुरम्। परिवार अदालत की ओर से तलाक संबंधी याचिका को खारिज किए जाने से नाराज 62 वर्षीय व्यक्ति ने महिला दिवस के अवसर पर एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर तोहफे में चप्पलों का एक पैकेट देने की कोशिश की।
वीवी प्रभाकरण नामक व्यक्ति शुक्रवार सुबह परिवार अदालत में एक पैकेट के साथ आया और उसने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वह न्यायाधीश केवी प्रसन्ना कुमारी को एक तोहफा देना चाहता है।

मेनका गांधी पर कुत्ते चुराने का आरोप

नई दिल्ली। भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ एक डॉक्टर द्वारा दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए तीसहजारी कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी राजेश मलिक ने पुलिस को आदेश दिए कि वह केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करे। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि पुलिस मामले में कानून के अनुसार जांच एवं कार्यवाही करे।

शनिवार, 9 मार्च 2013

मनमोहन सरकार का 4G घोटाला भी सामने आया

स्वदेशी जागरण मंच के संरक्षक के एन गोविंदाचार्य ने केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर टू जी के बाद अब 4 जी स्पैक्ट्रम घोटाला करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह को अरबों रुपए का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
गोविन्दाचार्य ने कहा कि मात्र डाटा संप्रेषण के लिए शुरू की गई 4 जी स्पैक्ट्रम सेवा को दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की आड़ लेकर मामूली शुल्क पर ध्वनि संप्रेषण की सुविधा दी जा रही है और देश को अरबों-खरबों की चपत लग रही है।
उल्लेखनीय है कि 4जी स्पैक्ट्रम अभी सिर्फ रिलायंस के पास ही है इसलिए इसका पूरा लाभ उसी को मिल रहा है।

शुक्रवार, 8 मार्च 2013

सुषमा स्‍वराज ने भी दिया पदयात्रा को समर्थन

नईदिल्‍ली (लीज़ेण्‍डन्‍यूज़)।आज यमुना मुक्तिकरण का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह व सुषमा स्वराज से मिला| इस प्रतिनिधि मंडल में  यमुना रक्षक दल के मुख्य  संरक्षक गोस्वामी पंकज बाबा व संजीव कृष्ण ठाकुर जी , डा. देवेन्द्र शर्मा, गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी , राधाप्रिय , रवि मोंगा, अनुभव तैलंग  आदि शामिल थे | राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज ने आन्दोलन  को समर्थन दिया और कहा कि 11 मार्च को वह संसद में यमुना  मुक्तिकरण का मुद्दा जोर  शोर से उठाएंगे |

गुरुवार, 7 मार्च 2013

यमुना रक्षक दल से मिलने पर मजबूर हुये केन्‍द्र के नुमाइंदे

संत जयकृष्‍ण दास के नेतृत्‍व में यमुना को मुक्‍त कराने के लिए मथुरा-वृंदावन से 01 मार्च को शुरू हुई पदयात्रा जैसे-जैसे दिल्‍ली के नजदीक पहुंच रही है, वैसे-वैसे केन्‍द्र सरकार के नुमाइंदों की भी सक्रियता बढ़ने लगी है।
यमुना रक्षक दल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष संत जयकृष्‍ण दास एवं उपाध्‍यक्ष एडवोकेट राकेश यादव ने 'लीजेण्‍ड न्‍यूज़' को बताया कि आज यमुना रक्षक दल की कोर कमेटी पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने पड़ाव स्‍थल पलवल (हरियाणा) के पृथला में मुलाकात की।
राकेश यादव के अनुसार पर्यावरण मंत्रालय से आये एडिशनल सेक्रेट्री शशि शेखर, डायरेक्‍टर सेंथिल तथा डिप्‍टी डायरेक्‍टर संजय सिंह और जल संसाधन मंत्रालय के कमिश्‍नर एम के माथुर ने यमुना रक्षक दल के लोगों से पूछा कि उनकी प्रमुख मांगें क्‍या-क्‍या हैं।

TRP के खेल की शिकार यमुना पदयात्रा

लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष-
नदियां सिर्फ जल का प्रवाह मात्र नहीं होतीं। वह सभ्‍यता, संस्‍कृति, धर्म और आध्‍यात्‍म की वाहक भी होती हैं।
इसके अलावा उनके कारण न केवल प्राणी मात्र को जीवन मिलता है बल्‍कि प्रकृति के जड़ और चेतन तत्‍व का अस्‍तित्‍व भी उन्‍हीं पर टिका है।

इतना सब-कुछ होने के बावजूद हम नदियों को पूरी तरह नष्‍ट व भ्रष्‍ट करने पर आमादा हैं। देश की पहचान और प्रमुख जीवनदायिनी नदियों में शुमार गंगा व यमुना आज बदहाल हैं।
कहने को वर्षों पहले गंगा एक्‍शन प्‍लान और यमुना एक्‍शन प्‍लान इस मकसद से बनाये गये थे ताकि इन नदियों को प्रदूषण मुक्‍त करके इनकी निर्मलता बरकरार रखी जा सके परंतु सब-कुछ बेनतीजा रहा।
अब तो ऐसा लगता है कि जो प्‍लान बनाये गये थे, वह गंगा-यमुना की प्रदूषण मुक्‍ति के प्‍लान न होकर भ्रष्‍टाचार के 'प्‍लान' थे क्‍योंकि इनकी आड़ में हजारों करोड़ रुपया डकारा जा चुका है।
यूं तो विभिन्‍न स्‍तर पर गंगा-यमुना के लिए काफी समय से लड़ाइयां लड़ी जा रही हैं लेकिन फिलहाल यमुना की मुक्‍ति के लिए मथुरा-वृंदावन से दिल्‍ली तक शुरू की गई पदयात्रा चर्चा में है।

मंगलवार, 5 मार्च 2013

कितने बेवकूफ हैं हमारे NSG अधिकारी

नई दिल्ली। ऐसी आशंका है कि हैदराबाद ब्लास्ट की जांच से जुड़ीं कुछ जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ लग गई हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट के कुछ ही घंटे बाद आईएसआई के कुख्यात एजेंट मोहम्मद तस्लीम ने खुद को इंडियन मिलिट्री इंटेलिजेस का अधिकारी बताकर फोन पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के अधिकारी और हैदराबाद पुलिस के एसीपी से ब्लास्ट की जांच के बारे में जानकारी मांगी थी। फिलहाल पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों अधिकारी आईएसआई एजेंटे के झांसे में किस हद तक आए और कितनी जानकारी उसे दी।
आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैदराबाद ब्लास्ट के कुछ ही घंटों बाद आईएसाई एजेंट ने दिल्ली के लैंडलाइन नंबर से एनएसजी के कैप्टन स्तर के एक अधिकारी के मोबाइल पर फोन किया और उनसे जानकारियां मांगीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह फोन पर किसी को भी कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं। इसके बाद तस्लीम ने एनएसजी के एक दूसरे कैप्टन के मोबाइल पर फोन किया और उन्हें उनके नाम से पुकारा, जिसकी वजह से वह झांसे में आ गए।

सोमवार, 4 मार्च 2013

तीन साल में 368 सैनिकों ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि पिछले तीन वर्षों में थल सेना, वायुसेना एवं नौसेना के 368 कर्मियों ने आत्महत्या की।
लोकसभा में दर्शना जारदोश के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि 2010 में थलसेना के 115, नौसेना के एक और वायुसेना के 14 कर्मियों ने आत्महत्या की। 2011 में थल सेना के 102, नौसेना के चार और वायुसेना के 23 कर्मियों और 2012 में थल सेना के 93, नौसेना के एक और वायुसेना के 15 कर्मियों आत्महत्या की।
मंत्री ने बताया कि 2010 से 2012 के बीच 782 सैन्य कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली, जिसमें 2010 में 265, 2011 में 288 और 2012 में 239 सैन्यकर्मी शामिल हैं।

रविवार, 3 मार्च 2013

सलमान रुश्‍दी पर 20 करोड़ का ईनाम

लंदन, 02 मार्च 2013 (एजेंसी)। भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी आतंकवादी संगठन अल-कायदा की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल हैं। उसने उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये का ईनाम रखा है।
अल-कायदा ने अपनी ऑनलाइन अंग्रेजी पत्रिका 'इन्सपायर' के नए अंक में इस्लाम धर्म की निंदा करने वाले लोगों की सूची जारी की है। उसने उन्हें अपराधी की श्रेणी में रखा है।
रुश्दी के खिलाफ ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला खोमीनी ने 1989 में उनकी किताब 'सेटेनिक वर्सेज' के लिए फतवा जारी किया था। ईरान स्थित खोर्दान फाउंडेशन ने रुश्दी की हत्या के लिए पूर्व में घोषित चार करोड़ रुपए के ईनाम को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए के करीब कर दिया है।
'वांटेडः डेड ऑर अलाइव फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट इस्लाम' शीर्षक से छपे लेख में यह सूची जारी की गई है। इस सूची में सलमान रुश्दी के अलावा इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाली अमेरिका की कार्टूनिस्ट मॉली नोरिस, सोमालियाई मूल की महिलावादी डच लेखिका अयान हिरसी अली, पैगम्बर मोहम्मद की विवादित तस्वीर को प्रकाशित करने वाले डेनमार्क के पत्रकार फ्लेमिंग रोज, 11 सितंबर की बरसी पर कुरान जलाने वाले अमेरिकी पादरी टेरी जोन्स का नाम भी शामिल है। मोरिस स्वादिक, लार्स विल्कस, स्टीफन चार्बोनी, कार्सेटन लुस्टे और कुर्ट वेस्टरगार्ड भी अल-कायदा की इस सूची में शामिल हैं।
मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल लोगों की छवियों पर 'हां हम कर सकते हैं। एक दिन एक गोली नास्तिक को खत्म कर देगी।' स्लोगन लिखा है। लेख में यह भी लिखा है, 'पैगंबर मोहम्मद की रक्षा करो। उन पर शांति बनाए रखो'।

शनिवार, 2 मार्च 2013

दंगा पीडितों के नाम पर बनाया तीस्‍ता ने मोटा माल

अहमदाबाद। गुजरात दंगा पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने उनके नाम पर लाखों रुपए का डोनेशन एकत्रित किया लेकिन उनको फूटी कौड़ी नहीं मिली है।
गुलबर्ग सोसायटी के लोगों का कहना है कि तीस्ता के एनजीओ ने उनके कल्याण के नाम पर दुनिया भर से लाखों रुपए का डोनेशन लिया। गोधरा कांड के बाद 2002 में गुजरात में दंगे हुए थे। दंगाईयों ने गुलबर्ग सोसायटी में एक समुयाद विशेष के लोगों को निशाना बनाया था। इसमें कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी सहित 69 लोग मारे गए थे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...