शुक्रवार, 31 मई 2013

27 बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 27 बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस काफिले पर हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं. एक हजार नक्सली कैडर समेत टॉप कमाण्डरों की बैठक हुई है.
बैठक सरांडा के जंगलों में हुई थी. यह जगह झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर है. पांच घंटे तक चली बैठक में भविष्य में बड़े हमलों की योजना बनाई गई. इसमें देश के बड़े नेताओं की हिट लिस्ट तैयार की गई.

गुरुवार, 30 मई 2013

पूर्व विधायक भैया राजा सहित 4 को उम्रकैद

भोपाल। पिछले साढ़े 4 साल से सुर्खियों में रहे वसुंधरा हत्याकांड में आरोपी पूर्व भाजपा विधायक और मध्यप्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार अशोक वीर विक्रम सिंह उर्फ भैया राजा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
इस मामले में तीन अन्य आरोपियों पंकज शुक्ला, भैया राजा के नौकर अभिमन्यु और ड्राइवर हल्के उर्फ भूपेंद्र को भी उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
कोर्ट ने भैया राजा की भतीजी रमती बाई और नेहा को बाल संरक्षण गृह भेजने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है 11 दिसंबर 2009 को मिसरोद इलाके के गुडारी घाट में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा वसुंधरा की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में 18 मार्च 2010 को जिला अदालत में चालान पेश किया था।
वसुंधरा की मां भारती ने कोर्ट को बताया था कि उनकी बेटी पर भैया राजा की बुरी नजर थी। इसे देखते हुए उन्होंने वसुंधरा को भोपाल पढ़ने भेजा था। भैया राजा पर आरोप था कि उन्होंने वसुंधरा के साथ जबर्दस्ती संबंध बनाए और इंदौर में उसका गर्भपात भी कराया।
एडीजे संजीव कालगांवकर की कोर्ट ने सुबह 11.30 बजे ये सजा सुनाई। रिंपी उर्फ रोहिणी को साक्ष्यों के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया।
इस बहुचर्चित वसुंधरा हत्याकांड में फैसले के मद्देनजर आज सुबह से ही कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया गया था। यहां हर आने जाने वाले की तलाश ली जा रही थी। जिस कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा था, वहां पूरे गलियारे में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। जैसे ही मजिस्ट्रेट ने भैया राजा व अन्य अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, भैया राजा मायूस हो गए। कोर्ट रूम के बाहर बैठे उनके परिजन भी निराश हो गए। वे देर तक रोते रहे।
हालांकि जब भैया राजा कोर्ट रूम से बाहर आए तो उनके चेहरे पर शिकन नहीं दिखी। वे हाथ उठाकर अपने समर्थकों का इस्तकबाल करते देखे गए। फैसले के तुरंत बाद भैया राजा की पत्नी व भाजपा विधायक आशारानी सिंह भी कोर्ट से बाहर निकल गई। उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करने से इंकार कर दिया।(एजेंसी)

बुधवार, 29 मई 2013

अहमद पटेल की शह पर हथियाये जा रहे हैं करबला

लखनऊ। वरिष्ठ इस्लामी धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि केन्द्र सरकार दिल्ली में जोरबाग़ स्थित शाहे मरदां की ज़मीन वापिस पाने के लिए आवाज़ उठा रहे बेगुनाह नौजवानों को गिरफ्तार करने पर तुली है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए देश भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाया जाएगा।
लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि चेहल्‍लुम के मौक़े पर पुलिस ने करबला जोरबाग़ आए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज और फायरिंग करके अपनी बरबरियत का सबूत दिया था जिसमें बहुत सी महिलाएं और बच्चे ज़ख़्मी हुए थे। दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की जगह सरकार ने मौलाना कासिम अब्बास, कल्कत्ता से आए मौलाना अतहर अब्बास, वक्फ सेकेटरी बहादुर अब्बास नकवी समेत कई श्रद्धालुओं के खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज की थी।

जहां सुपरिटेंडेंट जेल में और कैदी रहते हैं बाहर

नई दिल्ली । आज से करीब 14 महीने पहले सीआरपीएफ की स्पेशल फोर्स 'कोबरा' और छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने 7 दिनों तक नक्सलियों के 'गढ़' माने जाने वाले दक्षिणी छत्तीसगढ़ के 'अबूझमाड़' के जंगलों में 'ऑपरेशन हक्का' चलाया था।
अबूझमाड़ का गोंडी बोली में मतलब 'अनजान पहाड़' होता है और स्थानीय मुरिया बोली में हक्का का मतलब 'जंगली जानवरों का शिकार' होता है। अबूझमाड़ को लोग नक्सलियों का गढ़ कहते हैं।
माना जाता है कि इस इलाके में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और यहां सिर्फ नक्सलियों की हुकूमत चलती है। इस बात को पुलिस के आला अफसर भी दबी जुबान से स्‍वीकारते हैं।
विवादास्‍पद लेखिका अरुंधति रॉय के शब्दों में, 'यह एक ऐसा इलाका है, जहां नक्सली वर्दी में घूमते हैं और पुलिस वाले बिना वर्दी के। जेल सुपरिटेंडेंट जेल के भीतर और जेल में रहने वाले कैदी बाहर।' छत्तीसगढ़ में जेल ब्रेक कर कई बार नक्सलियों ने अपने साथियों को आजाद कराया है। बस्तर डिवीजन से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी के पार दक्षिण की तरफ मीलों में फैले अबूझमाड़ के पहाड़ों और जंगलों को स्थानीय पुलिसकर्मी 'पाकिस्तान' कहते हैं।

मंगलवार, 28 मई 2013

'स्‍वामी नारायण' का साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंसा

अहमदाबाद । अक्‍सर विवादों में रहने वाले स्‍वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्‍या के साथ पैसे देकर सेक्‍स करते हुए दिखलाया गया है। स्‍वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्‍स स्‍कैंडल में पकड़ा जा चुका है।
गुजरात पुलिस ने तीन शख्‍स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्‍होंने साधु को ब्‍लैकमेल करने के लिए वेश्‍या के साथ सेक्‍स करते हुए सीडी बनाई।

ये 'बिजली' ले डूबेगी अखिलेश बाबू

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली अप्रत्‍याशित सफलता की तरह समाजवादी पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों में भी सफलता पाने के ख्‍वाब संजोये हुए है। पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव सोचे बैठे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव उन्‍हें दिल्‍ली का किंग न सही लेकिन किंगमेकर जरूर बनवा सकते हैं।
सोचें भी क्‍यों नहीं, आखिर उत्‍तर प्रदेश न सिर्फ उनके सर्वाधिक प्रभाव वाला सूबा है बल्‍कि दिल्‍ली की गद्दी पर काबिज होने का रास्‍ता भी यहीं से बनता है।
अब जबकि लोकसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है तो यह सवाल स्‍वत: पैदा हो जाता है कि क्‍या वाकई मुलायम सिंह अपने मकसद में सफल होंगे ?
इस सवाल का जवाब देने से पहले उत्‍तर प्रदेश की वर्तमान परिस्‍थितियों पर नजर डालनी लाजिमी है।
देशभर की राजनीति को प्रभावित करने वाले यूपी की कमान बड़ी हसरत के साथ जनता ने समाजवादी पार्टी को और पार्टी ने अपने युवराज अखिलेश यादव को सौंपी थी क्‍योंकि ऐसा माना गया कि सपा की अप्रत्‍याशित जीत में अखिलेश की बड़ी भूमिका रही।
जनता ने मुलायम तथा सपा से अधिक उस चेहरे पर भरोसा किया जो ताजगी तथा उत्‍साह से भरपूर था और जिसके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्‍बा दिखाई देता था।
किसी हद तक यह बात सही भी थी लिहाजा जनता ने भी अखिलेश का खै़र मक़दम किया।
अब अखिलेश को यूपी की कमान संभाले हुए सालभर से करीब दो महीने अधिक बीत चुके हैं पर उनका रिपोर्ट कार्ड आमजन को निराश करता है।
बेशक अखिलेश यादव जनता से किए गये चुनावी वादों को निभाने में लगे हैं लेकिन प्रदेश पर उनकी पकड़ हर रोज ढीली होती जा रही है।

3 दिन की हिरासत में भेजे गए एमवे चीफ

वायानाड । नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एमवे के भारत में प्रमुख और मुख्य कार्यकारी विलियम एस पिंकने समेत तीन अधिकारियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
वित्तीय अनियमितताओं से जुडे़ मामले में सोमवार को कंपनी के तीनों अधिकारियों को केरल के वायानाड के गिरफ्तार किया गया था.
पिंकनी और एमवे के दो डायरेक्टर संजय मल्होत्रा और अंशु बुधराजा के खिलाफ प्राइज़ चिट्ज़ एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज किए गए हैं.
एमवे के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही एक महिला की शिकायत पर हुई है, जिन्होंने दावा किया था कि एमवे के नेटवर्क से उनका वित्तीय नुकसान हुआ है.
वायानाड के पुलिस अधिक्षक एवी जॉर्ज ने बताया कि एमवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया था और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस तीनों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.
कुछ हफ्ते पहले भी पुलिस ने विलियम एस पिंकनी और कंपनी के डायरेक्टर संजय मल्होत्रा और अंशु बुधराजा से पूछताछ की थी लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पिछले साल क्राइम ब्रांच की वित्तीय अपराध शाखा ने थ्रिशूर, कोझीकोड और कन्नूर में स्थित एमवे के दफ्तरों में छापा मारा था. एमवे के ऑफिस और गोदामों में मिले सामानों को भी जब्त कर लिया गया था.
इसी बीच एमवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी केरल पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि कंपनी के गिरफ्तार किए गए तीनों अधिकारी सीबी-सीआईडी के हर सवाल का जवाब देने के लिए पहले भी प्रस्तुत रहे हैं.(एजेंसी)

सोमवार, 27 मई 2013

बड़ा खुलासा: 'दामादजी' ही हैं सुपरकिंग्‍स के मालिक

नई दिल्‍ली । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में हर रोज हो रहे खुलासों में अब नया खुलासा यह हुआ है कि आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन ही हैं।
यह खुलासा आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के एक पत्र से हुआ है।
एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि राजीव शुक्ला ने 24 दिसंबर 2011 को एक ईमेल सभी टीम मालिकों को भेजा था। इस ईमेल में एक नाम गुरूनाथ मयप्पन का भी है। अखबार का दावा है कि अब इस ईमेल एड्रेस को ब्लॉक कर दिया गया है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन ही थे। अंग्रेजी अखबार ने बताया है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मयप्पन का मालिक होना खतरे से खाली नहीं था इसलिए टीम का ट्वीटर अकाउंट भी बदल दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक गुरूनाथ मयप्पन का चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक होना बीसीसीआई चीफ के लिए नई मुसीबत खडी कर सकता है क्योंकि बीसीसीआई चीफ लगातार मयप्पन का बचाव कर रहे हैं। बीसीसीआई चीफ का कहना है कि मयप्पन टीम के मालिक नहीं हैं।(एजेंसी)

शनिवार, 25 मई 2013

आईपीएल-3 के बाद की फिर 25 तारीख

नई दिल्ली। समयचक्र बदलते देर नहीं लगती। तीन साल पहले 2010 मे आईपीएल का तीसरा संस्करण समाप्त होने की रात ही आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था और अब आईपीएल-छह के फाइनल की पूर्वसंध्या पर बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर उनके दामाद की सट्टेबाजों के आरोपों के चलते हुई गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा देने के लिए दबाव बढ़ रहा है।
आईपीएल के तत्कालीन अध्यक्ष मोदी को जब आईपीएल तीन समाप्त होने के बाद निलंबित किया गया था तो वह 25 अप्रेल की रात थी और आईपीएल फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स तथा मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। शनिवार को 25 मई की तारीख है और 26 मई को आईपीएल छह का फाइनल चेन्नई तथा मुंबई के बीच ही खेला जाना है।

सियासत के काले साये में क्रिकेट

बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई के फ़ैसलों पर क्रिकेटर कम राजनीतिक नेताओं की छत्रछाया ज़्यादा रही है.
बीसीसीआई को चलाने वाले और ख़ासकर अहम फ़ैसले लेने वाली कमेटियों, सब कमेटियों के ओहदेदारों में कम से कम 4 केंद्रीय मंत्री और एक राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हैं.

बीसीसीआई के इन अहम पदों पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के लोग भी विराजमान हैं.
सबसे पहले नाम आता है राजीव शुक्ला का. राजीव शुक्ला संसदीय कार्य राज्यमंत्री हैं और इसके साथ ही वो आईपीएल के चीफ कमिश्नर भी हैं.
आईपीएल आजकल स्पॉट फ़िक्सिंग के विवादों में घिरा है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल कमेटी के चेयरमैन के अलावा राजीव शुक्ला मार्केटिंग सब कमेटी के सदस्य हैं.
इसके साथ ही वे सरकार की तरफ से दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में नामित किए गए हैं.
भाजपा सांसद और हिमाचल प्रदेश के पिछले मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर भी बीसीसीआई में अहम पदों पर मौजूद हैं. वे बीसीसीआई के संयुक्त सचिव होने के अलावा जूनियर क्रिकेट कमेटी और अंपायर्स सब कमेटी के कन्वीनर भी हैं.
अनुराग ठाकुर विज़ी ट्रॉफी कमेटी के संयुक्त संयोजक और ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी के कन्वीनर हैं.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीसीसीआई की फाइनेंस कमेटी में चेयरमैन हैं. इसके अलावा वे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ़ जांच कर रही अनुशासन समिति के सदस्य भी हैं.
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे के बाद उनके मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सीपी जोशी संभाल रहे हैं.
अपनी राजनीतिक भूमिका और जिम्मेदारी के साथ ही सीपी जोशी बीसीसीआई की मीडिया कमेटी के चेयरमैन तो हैं ही, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन की भूमिका भी निभा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फ़ारुख़ अब्दुल्ला केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इसके साथ ही वे बीसीसीआई के ओहदेदार की भूमिका भी निभा रहे हैं.
फ़ारुख़ अब्दुल्ला न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय का काम देखने के साथ ही बीसीसीआई की मार्केटिंग सब कमेटी के चेयरमैन भी हैं.
भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से एक राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली बीसीसीआई में शायद सबसे ज्यादा कमेटियों में मौजूद हैं.
बोर्ड के नॉर्थ ज़ोन के उपाध्यक्ष होने के अलावा अरुण जेटली दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और टुअर प्रोग्राम एंड फिक्सचर कमेटी के अध्यक्ष भी हैं.
जेटली बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कमेटी के अलावा लीगल कमेटी, कॉन्स्टीट्यूशन रिव्यू कमेटी, एफिलिएशन कमेटी, डिसिप्लिनेरी कमेटी के सदस्य भी हैं.
सांसद नवीन जिंदल को सरकार की तरफ से बीसीसीआई में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में नामित किया गया है.
जिंदल इंडस्ट्रीज़ के मालिक नवीन जिंदल की बीसीसीआई में अहमियत मानी जाती है.
उनके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरन कुमार रेड्डी भी क्रिकेट में दख़ल रखते हैं. वे फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
इन राजनीतिक हस्तियों के साथ ही पूर्व में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के कई अध्यक्ष भी राजनीति से जुड़े रहे हैं.
इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी और विलासराव देशमुख और एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हैं.
-एजेंसी

शुक्रवार, 24 मई 2013

आखिर श्रीनिवासन ने छोटा विमान क्यों खरीदा

उन्होंने आरोप लगाया है कि मयप्पन के कई सट्टेबाजों से घनिष्ठ संबंध हैं.
अश्विन ने अपने पिता श्रीनिवासन पर भी आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि आखिर श्रीनिवासन ने छोटा विमान क्यों खरीदा है और वे हमेशा दुबई से ही प्लेन में ईंधन क्यों भरवाते हैं?
आखिर क्या कारण है कि वे इस दौरान चार घंटे तक दुबई में रहते हैं और किसके साथ गोल्फ खेलते हैं.
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने मयप्पन पर यह आरोप लगाया है कि उसके संबंध सट्टेबाजों से आईपीएल के पहले से हैं.

बुकीज के लिए मॉडल्‍स भी भेजीं 'जैक' ने

मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह के बारे में चौंकानी वाली जानकारी मिली है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सेफ सट्टेबाजी के लिए विंदू ने सटोरियों के पास लड़कियां भेजी थी। उसने लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूल ली है।
विंदू बुकीज को खुश करने के लिए उनके पास मॉडल्स भेजता था। इससे वह मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी जुटाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विंदू ने खिलाडियों के पास भी लड़कियां भेजी थी या नहीं। पुलिस अब उन मॉडल्स से पूछताछ करेगी जिनको बुकीज के पास भेजा गया था।

न्यूड औरत और दौलत को कौन छोड़ेगा

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासों के बीच पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा है कि इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के केस में सिर्फ क्रिकटर्स और बॉलीवुड सितारों को ही क्यों पकड़ा जा रहा है?
वह कई मंत्रियों को जानते हैं जो मैच फिक्सिंग में शामिल हैं।
अगर सही से जांच की जाए तो कई मंत्रियों के नाम उजागर होंगे।
उन्होंने फिक्सिंग में क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के शामिल होने की वजह भी बताई।
बकौल अमर सिंह आईपीएल नंगी दौलत है, जिसे कोई नहीं छोड़ना चाहता।
उन्होंने कहा कि जिस तरह नंगी औरत को कोई नहीं छोड़ना चाहता, उसी तरह नंगी दौलत को भी कोई क्यों छोड़ेगा?
आईपीएल में बिना मेहनत के पड़ी हुई दौलत मिल रही है। ऎसी नंगी दौलत को बहुत कम लोग ही छोड़ पाते हैं।
-एजेंसी

बुधवार, 22 मई 2013

लोकायुक्‍त ने कहा, शीला से वसूलो 11 करोड़

नई दिल्‍ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लोकायुक्त ने बड़ा झटका दिया है।
2008 के चुनावों में प्रचार पर पब्लिक का पैसा पानी की तरह बहाने पर लोकायुक्त ने शीला को 11 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा करने को कहा है। 2008 के चुनावों में कांग्रेस ने होर्डिंग पर ही करीब 22 करोड़ फूंक डाले थे। होर्डिंग्स पर सरकार ने सौ गुना ज्यादा पैसा खर्च किया था।

फिक्सिंग में UPA के कुछ मंत्री भी !

जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्‍यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग सहित हाल में सामने आए हर घोटाले में शामिल है और इसमें लिप्त कुछ मंत्रियों के नाम उजागर होंगे।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यूपीए के कुछ मंत्रियों का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में जल्द सामने आएगा।
यूपीए सरकार की मेहरबानी के बिना कोई घोटाला और कांड नहीं हो सकता। यूपीए के मंत्री कोलगेट, राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं। भारत के पड़ोसियों के बारे में स्वामी ने कहा कि चीन के साथ विवाद सिर्फ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) को चिन्हित करने को लेकर है जबकि पाकिस्तान के साथ विवाद कश्मीर पर दावेदारी को लेकर है।
स्वामी ने कहा, "हम कश्मीर के मसले पर एक इंच भी समझौता करने को तैयार नहीं है और पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ उसके द्वारा अनधिकृत तरीके से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से पर केंद्रित होनी चाहिए। कश्मीर के मसले पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जनमत संग्रह कराए जाने के वादे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नेहरू के समय में मंत्रिमंडल में जनमत संग्रह पर कोई फैसला नहीं लिया गया था और उन्होंने जो कहा था उसके लिए भारत बाध्य नहीं है।
-एजेंसी

मंगलवार, 21 मई 2013

फिक्‍सिंग में बिंदु दारासिंह भी गिरफ्तार

नई दि‍ल्‍ली । स्‍पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस ने मंगलवार को जहां पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव को गिरफ्तार किया, वहीं मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। बिंदु दारा सिंह दिवंगत अभिनेता और सांसद दारा सिंह के बेटे हैं। वह खुद भी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी बुकीज से संबंधों के सिलसिले में हुई है। बीते सप्‍ताह सामने आए स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में बॉलीवुड से जुड़े किसी शख्‍स की यह पहली गिरफ्तारी है।
बिंदु दारा सिंह को पूछताछ के लिए सोमवार देर शाम को ही उठाया गया था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को जब सटोरियों से उनके संपर्क के बारे में ठोस सुराग मिले तो मंगलवार को उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। दिल्‍ली पुलिस ने भी मंगलवार को जिस बाबूराव यादव को गिरफ्तार किया, उसे सोमवार को ही हिरासत में लिया गया था। उससे गिरफ्तार किए गए खिलाड़ी अजीत चंडीला से संबंधों के बारे में पूछताछ की गई थी। यादव ने ही चंडीला को बुकी सुनिल भाटिया से मिलवाया था। भाटिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिक्‍सिंग से वाकिफ थे कप्‍तान, खिलाड़ी और मालिक

मुंबई। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा आयकर विभाग के रिपोर्ट से हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 2010 में बनाई गई आयकर विभाग की एक रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा गया है कि 2009 और 2010 के आईपीएल में कई मैचों के फिक्स होने के सबूत मिले हैं।
आयकर विभाग की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जांच करनेवाली टीम के पास मैच फिक्स करने वाले कुछ भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों के खिलाफ सबूत भी हैं। यहां तक की इस रिपोर्ट में एक टीम के कैप्टन पर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ टीम मालिकों को भी फिक्सिंग के बारे जानकारी थी।

स्‍पॉट फिक्‍सिंग के फुटेज में मिली मॉडल गायब

चंडीगढ़। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार एस. श्रीशांत के साथ चंडीगढ़ की एक मॉडल का नाम भी जुड़ गया है। जिस समय श्रीशांत मुंबई में गिरफ्तार हुए थे, उस समय भी उनके साथ एक युवती थी। बताया जा रहा है कि वह युवती मराठी फिल्मों की ऐक्ट्रेस है। चंडीगढ़ की यह मॉडल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है और यहां सेक्टर-44 में पीजी में रहती है।
स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जब चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित जेडब्ल्यू मैरिअट होटेल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें इस मॉडल को श्रीशांत के साथ देखा गया। स्पेशल सेल के मुताबिक, 9 मई को मोहाली में पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के मैच में ही श्रीशांत ने स्पॉट फिक्सिंग की थी। मॉडल उस रात मैच के बाद हुई पार्टी में भी श्रीशांत के साथ थी।

आईगेट के CEO मूर्ति यौन उत्‍पीड़न में बर्खास्‍त

नई दि‍ल्‍ली, 21 मई 2103 (एजेंसी)। नेस्डेक में सूचीबद्ध आईटी कंपनी आईगेट कॉर्पोरेशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फड़ीस मूर्ति को पद से हटा दिया है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था।

गुट बनाकर टेलीकॉम कंपनियों ने फेल की नीलामी

नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) विनोद राय की रिटायरमेंट से ठीक पहले की एक और रिपोर्ट के तहत सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया है।
नेशनल ऑडिटर ने आरोप लगाया है कि हाल में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में टेलिकॉम कंपनियों ने कार्टेल (गुट) की तरह काम किया। उसने इसमें सरकार पर जाने-अनजाने मोबाइल कंपनियों की मदद का इल्जाम भी लगाया है।
नेशनल ऑडिटर ने कहा है कि सरकार ने इन कंपनियों के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेकर उनकी मदद की।
कैग ने दूसरी बार स्पेक्ट्रम पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
पहली बार उसने 2010 में ऐसा किया था। तब कैग ने कहा था कि यूपीए सरकार और तत्कालीन टेलिकॉम मिनिस्टर ए राजा की गलत पॉलिसी से देश को 1,77,000 करोड़ रुपये का लॉस हुआ। कैग ने कहा था कि स्पेक्ट्रम को कम कीमत पर बेचने से यह लॉस हुआ था।

सोमवार, 20 मई 2013

CBI के DIG ने ही दी थी सिंगला को छापे की सूचना

चंडीगढ़ । सीबीआई के एक अधिकारी ने केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण में चौंकाने वाला हलफनामा दिया है। इसमें कहा गया है कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को पहले से ही यह जानकारी मिल गई थी कि उसके घर छापा पड़ने वाला है। यह जानकारी सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने ही दी थी।
उस अधिकारी ने उन दो मामलों की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी जिनमें पूर्व रेल मंत्री के रिश्तेदार और करीबी शामिल है। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने यह हलफनामा 15 मई को दिया था। हलफनामे में कहा गया है कि चंडीगढ़ के डीआईजी महेश अग्रवाल के पवन बंसल से करीबी रिश्ते हैं।
10 करोड़ के रेलवे घूस कांड को लेकर 3 अप्रेल को जब दिल्ली की सीबीआई टीम ने सिंगला के घर छापा मारा तब अग्रवाल ने यह जानकारी लीक कर दी थी।

मुझे सिब्बल एंड कंपनी पर दया आती है

अपने कार्यकाल के दौरान 2G और कोयला घोटालों का खुलासा कर यूपीए सरकार की नींव हिलाने वाले कंट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल  (CAG) विनोद राय ने जाते-जाते भी सरकार के मंत्रियों पर ताना कसा है।
2जी घोटाले में कोई नुकसान न होने की सरकार की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल सिब्बल ऐंड कंपनी पर दया आती है। कैग के टीएन शेषन माने जाने वाले विनोद रॉय इस 22 मई को रिटायर हो रहे हैं।
विनोद राय ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में 2जी घोटाले पर कपिल सिब्बल की जीरो लॉस थिअरी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें उन पर 'दया' आती है। उन्होंने कहा, 'मैंने इससे पहले यह कभी नहीं कहा, लेकिन मुझे असल में उन पर तरस आता है। मैंने जेपीसी में कहा था कि इसमें भारी नुकसान हुआ है, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। नुकसान के आंकड़े पर बहस हो सकती है। मैंने कहा था कि आपकी अपनी एजेंसी सीबीआई ने भी कहा है कि इसमें 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में भी यह बात कही है। मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप 30 हजार करोड़ रुपये की बात को वापस लेने जा रहे हैं?
अगर ऐसा है तो मैं भी 1,76, 000 करोड़ के आंकड़े को वापस लेने के लिए तैयार हूं। यही वजह है कि मुझे उन पर अफसोस होता है।
क्या वाकई कोई यकीन करेगा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है?'

रविवार, 19 मई 2013

अपनी जवान बेटियों को दिल्ली न भेजें

'अपनी जवान बेटियों को दिल्ली न भेजें, क्योंकि वहां मनमोहन सिंह बैठे हुए हैं।'
कांग्रेस के लोग बेशर्म हैं, जेल जा रहे हैं लेकिन सुधरने को तैयार नहीं हैं। वह दिन दूर नहीं, जब बैंकों में भी कोयला रखने के लिए लॉकर खोले जाएंगे।

केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंच से यह बात कही, तो न तो तालियां थीं और न ही हंसी का ठहाका।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की विकास यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर मोदी ने मंच से दिग्विजय सिंह से लेकर राहुल गांधी तक की जमकर खिल्ली उड़ाई, लेकिन पहली बार बिना नाम लिए नीतीश कुमार को भी कठघरे में ला खड़ा किया।

प्लेयर्स को धमकाते थे दाऊद के गुर्गे!

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे युवा खिलाडियों को फिक्सिंग के लिए धमाकाते थे।
एक समाचार पत्र के मुताबिक दाऊद की गैंग के लोग खिलाडियों को फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मजबूर करते थे। अगर खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल होने से मना करते तो दाऊद के गुर्गे उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी देते थे। बुकीज और गैंगस्टर्स के बीच फोन पर हुई बातचीत से यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने उन खिलाडियों के नाम नहीं बताए हैं, जिन्हें धमकाया जाता था।

शनिवार, 18 मई 2013

चुनाव भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत: कुरैशी

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एस. वाई. कुरैशी ने चुनाव सुधारों पर जोर देते हुए कहा है कि देश में चुनाव, भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत बन चुका है।
कुरैशी ने ब्रिटिश काउंसिल में एक व्याख्यान देते हुए कहा, ‘‘चुनाव इस समय देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े स्रोत बन चुके हैं।’’
कुरैशी ने कहा, ‘‘राजनीतिक सत्ता ताकतवर है और प्रतिस्पर्धा कड़वी है। चुनाव में अपराधियों का हस्तक्षेप और बूथ कैप्चरिंग सबसे बड़ी चुनौती है।’’
कुरैशी के अनुसार राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों के बीच मिलीभगत तब शुरू होती है, जब कोई राजनीतिज्ञ मंत्री बन जाता है और चुनाव के दौरान खर्च रुपयों को हासिल करना शुरू करता है।
निर्वाचन आयोग के पूर्व प्रमुख कुरैशी ने बताया कि वर्तमान लोकसभा के 543 सदस्यों में से 162 सदस्यों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें पिछली लोकसभा की अपेक्षा वृद्धि ही हुई है, क्योंकि पूर्व की लोकसभा में 124 सदस्यों पर ही आपराधिक मामले दर्ज थे।

स्पॉट फिक्सिंग: बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल!

मुंबई । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद से अब बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के नाम भी जुड़ते जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की एक लिस्ट तैयार की है जो इस मामले में गिरफ्तार किए गए बुकियों के जरिए सट्टा लगाते थे।
पश्चिमी उपनगरों के उन पंटरों पर पुलिस की नजर है जो इन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का दांव स्वीकार करते थे।
जानकारों के मुताबिक पुलिस सट्टेबाजी को अपनी जांच में शामिल नहीं करने वाली लेकिन फिक्सिंग के मामले में जरूरत होने पर इन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज से पूछताछ की जा सकती है।
फिलहाल, इन सिलेब्रिटीज के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं लेकिन इतने संकेत दे दिए गए हैं कि कोई भी आसानी से इनके बारे में अंदाजा लगा सकता है।

कोलगेट : जांच अधिकारी ही रिश्‍वत लेते पकड़े

नई दिल्ली। सीबीआई ने अपने एक एसपी विवेक दत्त और इंस्पेक्टर राजेश कर्नाटक को अपने मुख्यालय के सामने सात लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
मामला भूमि विवाद समझौते का था. यह मामला दिल्ली पुलिस के पास है.
सीबीआई के अनुसार सीबीआई की विशेष जांच शाखा के डीआईजी अनुराग को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति भूमि विवाद मामले में सीबीआई के अधिकारियों से संपर्क साध रहा है, जो दिल्ली पुलिस के अधीन है.
सूत्रों के अनुसार व्यवसायी ने सीबीआई से संपर्क साधा जिस पर सीबीआई के एसपी विवेक दत्त और इंस्पेक्टर राजेश कर्नाटक ने आश्वस्त किया कि वह अपने प्रभाव को दिखाते हुए दिल्ली पुलिस से मामले को खत्म करवा देगा.

शुक्रवार, 17 मई 2013

सिर्फ पैसे ही नहीं लिए, लड़कियां भी मंगवाईं

नई दिल्ली । आईपीएल में मैच फिक्सिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटरों ने बुकीज से सिर्फ पैसे नहीं लिए। दिल्ली पुलिस को बुकीज के फोन कॉल्स से जो सबूत मिले हैं, उससे पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए कम से कम दो क्रिकेटरों को लड़कियां भी सप्लाई की गई थीं।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सट्टेबाजों की रिकॉर्डेड बातचीत से पता चलता है कि दो बुकियों मनन और चांद ने एस. श्रीशांत और अजीत चंदीला के लिए कम से कम तीन बार लड़कियों की व्यवस्था की थी। दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि इन बातचीतों में कई बार लड़कियों को भेजने और उनके पहुंचने का जिक्र आता है।

गुरुवार, 16 मई 2013

राष्ट्रपति से छिन सकता है क्षमा का अधिकार!

नई दिल्‍ली । क्या किसी दोषी की सजा को माफ करने या उसे कम करने के राष्ट्रपति और राज्यपाल के अधिकार को किसी कानून द्वारा समाप्त किया जा सकता है? उच्चतम न्यायालय नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसिस (एनडीपीएस) कानून की धारा 32ए की वैधता का अध्ययन करते समय इस विषय पर फैसला करेगा. यह कानून कहता है कि इसके तहत दी गयी सजा में किसी तरह का निलंबन, कमी या तब्दीली की अनुमति नहीं है.
इस मुद्दे के महत्व को देखते हुये न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एफ एम इब्राहिम कलीफुल्ली की पीठ ने मामला एक बड़ी पीठ को भेज दिया है.अदालत ने एनडीपीएस कानून के तहत दोषी ठहराये गये कृष्णन नामक शख्स और अन्य लोगों की दाखिल अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी दिया. इस अपील में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गयी है जिसमें कहा गया था कि उन्हें कानून की धारा 32ए के प्रावधानों के मद्देनजर सजा में कमी का अधिकार नहीं है.

IPL-6 में हुई 40 हजार करोड़ की फिक्सिंग: नीरज

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के बाकी दोनों खिलाड़ियों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्पॉट फिक्सिंग का यह रैकेट इशारों के जरिए चल रहा था। आईपीएल मैच के दौरान यह फिक्सिंग इशारों के जरिए हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि इस मैच फिक्सिंग के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े है।
दिल्ली पुलिस के सनसनीखेज खुलासे के मुताबिक मैच फिक्सिंग के लिए कोड बनाए गए थे। लॉकेट घुमाना, घड़ी दिखाना, फिल्डिंग बदलना, टीशर्ट उठाना और तौलिया लगाना यह सब उस कोड का हिस्सा था जिसके जरिए फिक्सिंग किया जा रहा था। इस खुलासे में कहा गया है कि एक मैच के जिस ओवर में स्पॉट फिक्सिंग हुई उसमें 13 रन दिए गए।

नेताओं के लिए अब श्‍मशान भी होगा VVIP

पूरे ठाठ-बाठ और हमेशा पावर के साथ रहने वाले बड़े राजनेताओं ने अब मौत के बाद भी खास सुविधा लेने की तैयारी कर दी है।
जी हां, दिल्‍ली में यमुना के किनारे फैली जमीन पर एक स्पेशल घाट बनाए जाने की तैयारी है, जो सिर्फ बड़ी राजनीतिक हस्तियों के अंतिम संस्कार के लिए रिजर्व रहेगा।

गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट वीआईपीज़ के लिए बनाए जाने वाले इस स्पेशल श्मशान घाट के लिए डिजाइन इनवाइट करेगी।
यह घाट खास तौर से सर्विंग और रिटायर्ड प्रेजिडेंट्स, वाइस प्रेजिडेंट्स, प्राइम मिनिस्टर्स और उन राजनेताओं के लिए होगा, जो स्पेशल ट्रीटमेंट के हकदार समझे जाएंगे।
प्रपोजल के तहत वीआईपी क्रीमेशन ग्राउंड के साथ ही शोक जताने आने वाले लोगों के लिए एक अलग जगह बनाई जाएगी। साथ ही एक अलग से एरिया भी होगा, जहां पर दिवंगत नेताओं की याद में समाधि  बनाई जा सकेगी।

खुले पत्र से उजागर हुआ आडवाणी का भ्रष्‍टाचार

कर्नाटक के भाजपा नेता लहर सिंह सिरोय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को परेशानी में डालने वाला एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि जब आडवाणी का हित सध रहा था तो उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता किया। लहर, कर्नाटक जनता पक्ष के प्रमुख बीएस येदि्दयुरप्पा के करीबी हैं।
यह पत्र भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह व आडवाणी को भेजा गया है।
लहर ने लिखा है कि आडवाणी ने उच्च नैतिक आदर्श के कारण येदि्दयुरप्पा को पार्टी से बाहर कर दिया जिससे पार्टी कर्नाटक में सत्ता से ही बाहर हो गई।

स्पॉट फिक्सिंग में 3 सटोरिए व 3 खिलाड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली। आईपीएल-6 पर फिक्सिंग का दाग लग गया है। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस. श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंदेलिया को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। तीनों क्रिकेटरों के साथ-साथ तीन सट्टेबाजों को भी मुंबई के ट्राइडेंट होटल से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि इन खिलाड़ियों ने मोहाली और मुंबई में खेले गए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। मुंबई में राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के साथ मैच कल ही था। दिल्ली पुलिस सर्विलांस के जरिए इन खिलाड़ियों पर पहले से नजर रख रही थी। फोन इंटरसेप्शन के बाद ही सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ और खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकती है। स्पेशल सेल इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है।-(एजेंसी)

बुधवार, 15 मई 2013

सिब्‍बल पिता-पुत्र वोडाफोन पर मेहरबान क्‍यों: आप

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने ब्रिटिश टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन के टैक्स विवाद को सुप्रीम कोर्ट के बाहर निपटाने के लिए कानून मंत्री कपिल सिब्बल की अप्रत्याशित पहल पर सवाल उठाया है। आप ने आरोप लगाया कि सिब्बल अपने वकील बेटे के जरिए वोडोफोन को फायदा पहुंचा रहे हैं। इस मामले में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और अटर्नी जनरल जी वाहनवती पर भी उंगली उठाई गई है।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'आप' के नेता अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पूछा कि हचिसन-वोडाफोन डील में वोडाफोन को 12 हजार करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी में राहत क्यों दी जानी चाहिए? आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल हचिसन के वकील हैं। कानून मंत्री बनते ही सिब्बल अपने बेटे के जरिए इन कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे हैं।

माननीयों की करतूत तो देखो..

हमारे सांसदों ने इस बात का पूरा इंतजाम कर रखा है कि सरकार का पैसा घर में ही रहे।
146 सांसदों ने अपने बेटों, बेटियों, बीवियों, भाईयों या बहनों और अन्य रिश्तेदारों को ही अपना पीए नियुक्त कर रखा है। इन सभी को वेतन सरकारी कोष से मिलता है।

जिन्होंने पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों को पीए नियुक्त कर रखा है उनमें सभी पार्टियों के सांसद शामिल हैं।
आरटीआई से खुलासा हुआ है कि लोकसभा के 104 और राज्यसभा के 42 सांसदों ने करीब 191 रिश्तेदारों को निजी स्टॉफ के रूप में नियुक्त कर रखा है। वेतन और भत्ता नियमों के मुताबिक सांसदों की ओर से लिपिकीय कार्य के लिए नियुक्त लोगों को लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय को हर महीने 30 हजार रुपए बतौर वेतन देना पड़ता है।
सांसद की ओर से पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार को पीए नियुक्त करना किसी नियम का उल्लंघन नहीं है। विशेषज्ञों और कुछ सांसदों का मानना है कि इससे निश्चित रूप से नैतिकता और शिष्टता को लेकर सवाल उठते हैं। इनका कहना है कि इन माननीयों ने वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरंदाज कर पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों को पीए नियुक्त कर रखा है।

हरियाणा: अब हुड्डा का सुरक्षकर्मी पकड़ा घूस लेते

चण्‍डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के निवास पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक को सतर्कता विभाग ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.
चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एएसआई जगदीश राम को कथित तौर पर एएसआई जतिन्दर कुमार और कैथल के एसएचओ के बदले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. चंडीगढ़ के मौली जागरण निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में उनके पक्ष में सहायता करने के बदले रिश्वत ली जा रही थी.

बेमिसाल ईमानदारी पेश की ऑटो रिक्‍शा चालक ने

अहमदाबाद । अहमदाबाद के एक ऑटो रिक्शा चालक ने बेमिशाल ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने नाम से मिले एक करोड़ नब्‍बे लाख रुपये के उस चेक को लौटा दिया जो उसे जमीन के मुआवजे बतौर मिला था। उसे यह चैक सांणद में टाटा नैनो प्लांट के लिए अलॉट की गई तीन बीघा जमीन के एवज में मिला था।
राजू भरवाड़ नामक इस ऑटो रिक्‍शा चालक ने यह राशि अपनी जेब में डाल ली होती लेकिन उसने लिखित में कहा कि वह अब उस जमीन का मालिक नहीं है। उसने यह आश्वासन भी दिया कि नए मालिकों के नाम आधिकारिक दस्तावेज में दर्ज हैं।

मंगलवार, 14 मई 2013

महेश कर चुका था 269 करोड़ के प्रोजेक्‍ट्स मंजूर

नई दिल्ली। रेल घूसकांड में सीबीआई की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
एक अखबार ने नया खुलासा किया है कि महेश कुमार ने बोर्ड में सदस्य का पद संभालने के महज नौ दिन के भीतर 269 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी थी।
अखबार की खबर में बताया गया है कि रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के दौरान नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। जिन नियमों का इस दौरान पालन किया जाना चाहिए था उन्हें ताक पर रख दिया गया।

सोमवार, 13 मई 2013

कोयले को भी नहीं छोड़ा, बचा क्या

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। मोदी का यह संबोधन 53वें गुजरात दिवस के मौके पर हुआ है।
भरोसे की बहाली जरूरी
हाल ही हुए घोटालों व यूपीए पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "उच्च स्तर पर कुछ व्यक्तियों के कुशासन ने 120 करोड़ भारतीयों का भरोसा तोड़ा है। अब उस भरोसे को बहाल करने का समय आ गया है। भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती भरोसे की कमी है। हम उस भरोसे को फिर से स्थापित करना होगा। यहां तक की कोयले को भी नहीं छोड़ा गया। बचा क्या है?"
दुनिया की नजरें हम पर

रविवार, 12 मई 2013

बात यहीं खत्‍म नहीं होती जनाब....

पवन बंसल के रेल मंत्री पद से इस्तीफे के बावजूद बीजेपी का कहना है कि पवन बंसल के इस्तीफे से सारे मुद्दे नहीं सुलझेंगे। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि बंसल के इस्तीफे से सारी बात खत्म नहीं होती, उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात की जांच की मांग करती है कि सीबीआई डायरेक्टर ने रेलवे बोर्ड के निलंबित मेंबर स्टाफ महेश कुमार को क्लीन चिट कैसे दे दी।
घूसकांड में फंसे पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के खिलाफ बीजेपी ने 23 बैंकों और कंपनियों के दस्तावेज सीबीआई को सौंपे हैं, बीजेपी का आरोप है कि बंसल परिवार की दो कंपनियों थियोन फार्मा और मिराज इंफ्रा ने अपनी बैलेंस शीट में जो 100 करोड़ से ज्यादा की रकम अलग-अलग कंपनियों से लोन के तौर पर दिखाई है दरअसल उस रकम का जिक्र उन कंपनियों के खाते में है ही नहीं।

महेश को चेयरमैन बनाने के लिए जन्‍मतिथि भी बदली

नई दिल्ली। रेलवे घूस कांड में नया खुलासा हुआ है। एक समाचार पत्र के मुताबिक रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार को चेयरमैन बनाने के लिए उनकी जन्मतिथि में बदलाव किया गया था।
समाचार पत्र के मुताबिक सरकारी रिकॉर्ड में महेश कुमार की जन्मतिथि 15 मई 1955 की जगह 15 जुलाई 1955 कर दी गई। जन्मतिथि में दो महीने के बदलाव के बाद महेश कुमार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद के लिए योग्य हो जाता। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन विनय मित्तल 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

शनिवार, 11 मई 2013

घूसखोरी की सारी जानकारी बंसल को शुरू से थी

नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड को लेकर सीबीआई को बेहद महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इंटरसेप्ट किये गए फोन के आधार पर सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि महेश कुमार की रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ पर पोस्टिंग और घूसखोरी की एक एक जानकारी पवन बंसल को शुरूआत से थी।


शुक्रवार, 10 मई 2013

रेलवे में कई और पदों के लिए चल रही थी डील: CBI

रेलवे घूसकांड में फंसे पवन बंसल और उनके भांजे सिंगला की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई नित नए खुलासे कर रही है।
रेलवे घूसकांड की जांच कर रही सीबीआई ने रेलवे के कई और अफसरों को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
अब तक की फाइलों की जांच और पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला से पूछताछ में सीबीआई को पता चला है कि रेलवे मंत्रालय में कई और पोस्ट बेची जानी थीं। यानी कई और पदों के लिए भी घूसखोरी होनी थी। जिसमें से एक रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में सीनियर इंजीनियर के पद के लिए भी पैसा लिया जाना था। जिसके बाद इंजीनियर की पोस्टिंग वहां पर होनी थी।
सीबीआई ने अभी तक रेलवे के कई वरिष्ठ अफसरों को नोटिस भेज कर तलब किया गया है। जिसमें रेलवे बोर्ड के चैयरमैन कुलभूषण भी शामिल हैं। इसके अलाबा जाइंट सेक्रेट्री राजशेखर को भी सीबीआई ने जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

कर्नाटक: कुल 218 में से 203 विधायक हैं करोड़पति

कर्नाटक विधानसभा के लिए निर्वाचित हर विधायक की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपये है जिसमें वर्ष 2008 में हुये चुनाव की अपेक्षा करीब 135 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2008 में प्रत्येक विधायक की संपत्ति 10.02 करोड़ रुपये थी। इस बारे में एक गैर सरकारी संगठन कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने बताया कि कुल 218 में से 93 प्रतिशत यानी 203 विधायक करोड़पति हैं।

रेल मंत्री पवन बंसल ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर के अनुसार सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बैठक के दौरान उनके बारे में फैसला लिया गया।
इससे पहले खबर थी कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल शुक्रवार दोपहर तक अपने मंत्रालय के दफ्तर नहीं आए थे। मंत्रालय से दूरी बनाने के कारण उनकी सरकार से विदाई के अनुमान को बल मिल रहा है।

बकरे की कुर्बानी से कुर्सी बचाना चाहते हैं बंसल

नई दिल्ली। मुसीबत में आदमी क्या-क्या जतन नहीं करता। खराब समय से पीछा छुड़ाने को वह पूजा-पाठ, टोन-टोटके का सहारा लेता है।
मुसीबत के मारे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी कुछ ऎसा ही कर रहे लगते हैं। रेलवे घूसकांड में फंसे मंत्रीजी की मंत्रिमंडल से छुट्टी तय मानी जा रही है।
एक न्यूज़ चैनल पर दिखाई गई तस्वीरों में यह नजारा देखने को मिला। बंसल को टोटका करते दिखाया गया है। बंसल की पत्नी ने उनकी नजर उतारी। इसके बाद बंसल को बकरे को कुछ खिलाते हुए दिखाया गया है। फिर रेल मंत्री ने बकरे के सिर पर हाथ फेरा। बताया जाता है कि यह बकरा बंसल ने कुछ तांत्रिकों के कहने पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए बलि दिये जाने को मंगाया। बकरे की बलि दी गई या नहीं, इसका पता तो नहीं लगा अलबत्‍ता बंसल के लड़के वहां मीडिया को देखकर भड़क उठे। उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से अभद्रता भी की।

CBI के चारों ओर एक सरकारी चक्रव्यूह है: सिन्‍हा

नई दिल्ली । सरकार पर देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं. कोयला घोटाले में सीबीआई के रिपोर्ट को लेकर सरकार के हस्तक्षेप के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीबीआई सरकार का तोता है.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सरकार में तो हरकत शुरू हो गई है. वहीं, खुद सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा भी मानते हैं कि ये बेहद जरूरी है. रंजीत सिन्हा ने मेल टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'आज मैं हर काम के लिए सरकार पर निर्भर हूं. चाहे लोग चाहिए हों, कोई बुनियादी जरूरत हो या कोई फिर कोई सुविधा चाहिए हो.

गुरुवार, 9 मई 2013

घूस लेने पर भारतीय मूल के वकील की प्रेक्‍टिस रोकी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में भ्रष्टाचार के मामले की वजह से भारतीय मूल के एक वकील को प्रैक्टिस करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अभय कुमार सिंह (56) को साल 2003 में फिजी में एक गवाह को घूस देने के मामले में दोषी करार दिया गया था. इस बात सामने आने के बाद क्वींसलैंड की विधि संस्था ने उनके यहां वकालत करने पर पाबंदी लगा दी.

CVC ने जांच में हस्तक्षेप पर CBI से तलब की रिपोर्ट

नई दिल्‍ली । केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले की केन्द्रीय जांच आयोग की जांच में केन्द्र के हस्तक्षेप के बारे में सीबीआई से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सीबीआई से उसकी ताजा स्थिति रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा गया है।
सीवीसी ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई जांच में हस्तक्षेप संबंधी खबरों पर संज्ञान लिया है।
यह कदम इस बात के प्रकाश में आने के बाद उठाया गया कि उच्चतम न्यायालय को मामले में सौंपी गयी एजेंसी की मसौदा स्थिति रिपोर्ट में कुछ बदलाव किये गये।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...