शनिवार, 29 जून 2013

अपने गृहराज्‍य में आई आपदा पर धोनी की चुप्‍पी?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के 16वें सबसे अमीर खिलाड़ी महेन्‍द्र सिंह धोनी प्राकृतिक आपदा का कहर झेल रहे अपने गृहराज्य उतराखंड को ही भूल गए हैं।
उतराखंड की जलप्रलय में करीब 1000 लोग मारे जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
उतराखंड के कई गांव सिरे से ही साफ हो गए हैं। देश विदेश में अनेक हस्तियों और संस्थाओं ने विपदा की इस घड़ी में उतराखंड की मदद के लिए अपने हाथ बढाए हैं लेकिन कप्तान धोनी ने ऐसे समय में अपने गृहराज्य को भुला दिया है।
टीम इंडिया में उनके युवा साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उतराखंड के पीड़ितों के लिए अपनी तरफ से एक लाख रपए देने की घोषणा की है जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दस लाख रुपए की मदद दी है।

शुक्रवार, 28 जून 2013

RTI के दायरे से बचने के लिए अध्‍यादेश का सहारा

नई दिल्‍ली । राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाने से रोकने के लिए सरकार अध्यादेश लायेगी. राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने के आदेश का लगभग सभी राजनीतिक दलों ने विरोध किया था.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार अध्यादेश के जरिये राजनीतिक दलों को राहत दिलायेगी. आरटीआई के दायरे में नहीं आने पर राजनीतिक दलों को चंदे का ब्यौरा नहीं देना पडेगा. इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी राजनीतिक दलों को मिलेगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने राजनीतिक दलों को सूचना अधिकार कानून के दायरे में लाने का निर्देश दिया था. इस आदेश की कांग्रेस सहित लगभग सभी दलों ने आलोचना की थी. हालांकि भाजपा ने राजनीतिक दलों को आरटीआई दे दायरे में लाने को सही ठहराया था.(एजेंसी)

सोमवार, 24 जून 2013

आगरा:फेसबुक से चल रहा था सेक्‍स रेकेट, 11 गिरफ्तार

आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह रैकेट फेसबुक के जरिए अपने ग्राहकों की बुकिंग करता था। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सिटी) पवन कुमार के नेतृत्व में एक दल ने रविवार शाम बल्केश्वर इलाके के गोविंदपुरी कॉलोनी की एक दो मंजिली इमारत से रविवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
पड़ोसियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापा डालने आए दल ने बीयर कैन, शराब की बोतलें और अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट फर्जी फेसबुक अकाउंट पर चैटिंग के जरिए ग्राहकों की तलाश करता था। आगरा बसई, सिकंदरा, माल का बाजार और सियो का बाजार जैसी जगहों पर देह व्यापार के लिए ऎतिहासिक रूप से कुख्यात है।
पिछले महीने माल का बाजार इलाके में दो छापेमारी हुई थी और सड़क पर एक यौनकर्मी का शव बरामद हुआ था। पुलिस को उसका सम्पर्क कोलकाता से होने की जानकारी मिली थी।(एजेंसी)

तमाशा देखने वालो, तमाशा खुद न बन जाना

ऐसा लगता है जैसे उत्‍तराखंड के तीर्थयात्री, सैलानी एवं पर्यटक ही नहीं, पूरा देश ही अनाथ हो चुका है। उत्‍तराखंड की विभीषिका ने तो उसे केवल रेखांकित किया है।
(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
इस देश में साधु-संतों की जमात लाखों में है, भागवताचार्य भी हजारों की संख्‍या में हैं, रामायणियों की तादाद कोई कम नहीं।
टेलीविजन पर दिखाई देने वाले कुल करीब दो सैंकड़ा चैनल्‍स में से एक चौथाई पर ऐसे ही धार्मिक तत्‍वों का आधिपत्‍य देखा जा सकता है, जो चौबीसों घण्‍टे धर्म का मर्म समझा कर या यूं कहें कि उसकी दुहाई देकर अपनी दुकान बेहतरीन तरीके से चला रहे हैं।

इसी अनुपात में मठाधीश, उनके मठ, मंदिर और आश्रमों की भरमार है।
बात-बात पर फतवा जारी करने वाले मुल्‍ला तथा मौलवियों से लेकर प्रतिष्‍ठित मस्‍जिदों की खासी संख्‍या है और ईसाई मिशनरीज भी हर गली व कूचे में मिल जायेंगे।
सामाजिक व धार्मिक संस्‍थाएं इतनी हैं, जितने कि सरकारी शिक्षण संस्‍थान नहीं होंगे। और ये सब भी अपनी-अपनी कमाई के लिए टेलीविजन पर पूरी तरह सक्रिय हैं।
इस सब के बावजूद उत्‍तराखंड में आई भयंकर आपदा के शिकार लोगों की मदद को कोई सामने नहीं आया।
बेशक ऐसी आपदाओं से निपटने की जिम्‍मेदारी सरकारों की है और उन्‍हें इसके माकूल इंतजाम करने चाहिए लेकिन मानवता के नाते तथा धार्मिक एवं सामाजिक कर्तव्‍यों के चलते क्‍या इनकी कोई जिम्‍मेदारी नहीं बनती।
यही हाल उन नामचीन उद्योगपतियों का है जो आए दिन विश्‍व के सर्वाधिक पैसे वालों की सूची में नाम दर्ज कराकर देश को धन्‍य करते हैं।

शुक्रवार, 21 जून 2013

कुछ समय बाद ....स्‍वर्ग वापस चली जायेंगी गंगा

लुप्‍त हो जायेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ
भविष्य में गंगा नदी पुन: स्वर्ग चली जाएगी फिर गंगा किनारे बसे तीर्थस्थलों का कोई महत्व नहीं रहेगा। वे नाममात्र के तीर्थ स्थल होंगे। केदारनाथ को जहां भगवान शंकर का आराम करने का स्थान माना गया है वहीं बद्रीनाथ को सृष्टि का आठवां वैकुंठ कहा गया है, जहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह 12 धाराओं में बंट गई। इस स्थान पर मौजूद धारा अलकनंदा के नाम से विख्यात हुई और यह स्थान बद्रीनाथ, भगवान विष्णु का वास बना। अलकनंदा की सहचरणी नदी मंदाकिनी नदी के किनारे केदार घाटी है, जहां बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सबसे महत्वपूर्ण केदारेश्वर है। यह संपूर्ण इलाका रुद्रप्रयाग जिले का हिस्सा है। रुद्रप्रयाग में भगवान रुद्र का अवतार हुआ था।
केदार घाटी में दो पहाड़ हैं- नर और नारायण पर्वत। पुराणों अनुसार गंगा स्वर्ग की नदी है और इस नदी को किसी भी प्रकार से प्रदूषित करने और इसके स्वाभाविक रूप से छेड़खानी करने का परिणाम होगा संपूर्ण जंबूखंड का विनाश और गंगा का पुन: स्वर्ग में चले जाना।

खिलाड़ियों को सट्टेबाजों ने फ्लैट भी दिए: ललित

LONDON. इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने सनसनीखेज दावा किया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों के रीयल स्टेट के बड़े व्यवसायी के साथ संबंध हैं जो सट्टेबाज भी है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायी के गुरुनाथ मयप्पन और अन्य फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ भी करीबी संबंध हैं।
मोदी ने ट्वीट के जरिये दावा किया कि रीयल एस्टेट व्यवसायी ने 2010 में आईपीएल फ्रेंचाइजी हासिल करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्होंने स्वीकृति नहीं दी। इसने सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को फ्लैट भी दिए हैं।
लंदन में रह रहे मोदी ने ट्वीट किया कि विश्वस्त सूत्रों से अभी अभी सूचना मिली कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों को नाइट क्लब के मालिक, रीयल एस्टेट व्यवसायी के साथ देखा गया था।

अथ श्री कांग्रेस कथा ! लोगों को मरते छोड़ विदेश जा रहे हैं CM बहुगुणा

उत्तराखण्ड भयंकर विभीषिका से जूझ रहा है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ से सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
इसे उत्तराखण्ड के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी बताया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इसे हिमालयी सुनामी करार दिया है लेकिन वह बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को भगवान भरोसे छोड़कर विदेश दौरे पर जाने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
बहुगुणा जब गुरूवार को राहत कार्यो का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे तो नाराज लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने बहुगुणा के खिलाफ नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। बहुगुणा ने लोगों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया और अपने हेलीकॉप्टर में बैठ कर रवाना हो गए।
एक समाचार पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और कुछ अधिकारियों के साथ अगले हफ्ते स्विट्जरलैण्ड जा सकते हैं।

गुरुवार, 20 जून 2013

तबाही को लेकर CAG ने चेताया था

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड में हुई तबाही का जिम्मेदार खुद इंसान है। विकास के लिए हमने प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसका नतीजा सामने है। उत्तराखण्ड में बिजली के लिए बड़े बड़े पावर प्रोजेक्ट बन रहे हैं।
इन पावर प्रोजेक्ट के लिए नदियों पर बड़े बड़े बांध बनाए जा रहे हैं, पहाड़ों को खोदकर सुरंगें बनाई जा रही है। वनों को काटा जा रहा है, जिससे पहाड़ियां पूरी तरह नंगी हो चुकी हैं। वनों की कटाई के कारण मृदा का क्षरण हो रहा है जिससे भूस्खलन हो रहा है। इस कारण नदियां और पहाड़ अपना बदला ले रहे हैं। प्रकृति ने पहले ही विनाश के संकेत दे दिए थे।
अगस्त 2012 में उत्तरकाशी में आई बाढ़ में सैंकड़ों मकान तबाह हो गए थे। रुद्रप्रयाग में बादल फटने से 69 लोगों की मौत हो गई थी।

बुधवार, 19 जून 2013

'आप' के ये उम्मीदवार ...भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नायाब हथियार

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शंखनाद कर दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरने वाली आम आदमी पार्टी ने दिग्गज नेताओं के खिलाफ आम आदमी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 11 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी ने 44 लोगों की शॉर्टलिस्ट बनाई है जिसमें मजदूर, दुकानदार, पहलवान आदि सब शामिल हैं। शुरुआती दौर में इन लोगों का चयन किया गया।
7 लोगों की स्क्रीनिंग समिति ने इन उम्मीदवारों को चुना है। 44 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 84 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्येक उम्मीदवार का इंटरव्यू लेकर उसका चुनाव किया। इन उम्मीदवारों में दिहाड़ी मजदूर से लेकर डॉक्टर, पत्रकार, खिलाड़ी सभी शामिल हैं।

शनिवार, 15 जून 2013

झूठा विज्ञापन देने पर 16 सितारों के खिलाफ FIR


नई दिल्‍ली । सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के अतिरिक्‍त आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।
जिन क्रिकेटरों पर मुकद्दमा दायर करवाया गया है उनमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर व जहीर खान शामिल हैं।
क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के झूठा प्रचार का आरोप लगाया गया है।
खाद्य पदार्थ के नमूनों की पिछले साल दिसंबर में जांच की गई थी। रिपोर्ट में उत्पादों में मिस लीडिंग (मिथ्या प्रचार) की पुष्टि हुई।(एजेंसी)

एक बुजुर्ग कांग्रेस नेता की अश्‍लील CD सामने आई

शिमला, 15 जून 2013 (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने एक सीडी में कांग्रेस के एक बुजुर्ग नेता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा।
मंडी उपचुनाव से पहले जारी इस सीडी से हिमाचल की राजनीति में बवाल मच गया। अचानक सामने आई इस सीडी से परेशान हिमाचल सरकार ने मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी है।
आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसमें महिला को भद्दे और अश्लील ढंग से प्रदर्शित किए जाने, मानहानि और अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़े कानून के तहत भी अज्ञात आरोपियों को आरोपित किया गया है।
इस सीट पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी से जयराम ठाकुर मैदान में हैं।

बुधवार, 12 जून 2013

आ रहा है नीतीश का नया दांव ...

नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान की कमान देने और लालकृष्ण आडवाणी प्रकरण तो बहाना है।
दरअसल जदयू, बीजेपी से अलग होने का मन बना चुकी थी क्‍योंकि नीतीश कुमार नया दांव खेलने की तैयारी में हैं।
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार एक नया फेडरल फ्रंट बनाने की जुगत में हैं जिसमें ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल के सीएम शामिल होंगे।
सूत्र बताते हैं कि नीतीश का सोचना है कि तीनों राज्य विशेष दर्जे के हकदार हैं और यही मुद्दा उन्हें एक दूसरे के करीब लाता है।
नीतीश दिल्ली में हो रही बीजेडी की रैली को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक आज विशेष दर्जा की मांग को लेकर दिल्ली में रैली कर रहे हैं। नीतीश ने अपने करीबी जेडीयू सांसद के सी त्यागी को प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए कोलकाता भेजा है।
जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि अगर तीनों सीएम बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक साथ आ जाएं तो वो बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और अपनी मांग पूरी करवा सकते हैं। जेडीयू सूत्रों का कहना है कि बीजेपी से अलग होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं।

अमरीकी कं. से 1.1 मिलियन डॉलर ठग लिए टाइटलर ने

नई दिल्ली । कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर अब नई मुश्किल में घिर गए हैं। अमरीका की एक दूरसंचार कंपनी ने एफबीआई से शिकायत की है कि टाइटलर ने उससे 1.1 मिलियन डॉलर ठग लिए। यह ठगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर की गई।
एक समाचार पत्र के मुताबिक इसी सोमवार को की गई शिकायत में टीसीएम मोबाइल एलएलसी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी कोरविप ने संयुक्त उपक्रम में प्रवेश किया था। टाइटलर के बेटे सिद्धार्थ और हथियारों के दलाल अभिषेक वर्मा ग्रामीण भारत के लिए सेल्युलर सर्विस शुरू करना चाहते थे। इसके लिए दोनों संयुक्त उपक्रम को प्रमोट कर रहे थे।

मंगलवार, 11 जून 2013

इस्‍तीफे से पहले आडवाणी ने रखी थी PM बनाने की शर्त

नई दिल्‍ली । लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफे से पहले भाजपा के समक्ष तीन शर्तें रखी थीं। पार्टी ने उनकी तीनों शर्तें मानने से इंकार कर दिया।
एक समाचार पत्र के मुताबिक आडवाणी ने रविवार को ही अपना इस्तीफा पत्र तैयार कर लिया था। आडवाणी ने पार्टी के समक्ष जो तीन शर्तें रखी थीं उनमें खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग शामिल थी।
आडवाणी का कहना था कि अगर एनडीए सत्ता में आती है तो उन्हें कम से कम छह महीने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने दिया जाए। आडवाणी का कहना था कि पार्टी में उन्होंने जो योगदान दिया है, उस कारण उनका इस पद पर हक बनता है।

सोमवार, 10 जून 2013

आडवाणी ने भाजपा के सारे पद छोड़े

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेजे एक पत्र में आडवाणी ने कहा है, ‘‘मैंने फैसला किया है कि मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफ़ा दे दूं और इस पत्र को मेरा इस्तीफ़ा माना जाए.’’
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव समिति का प्रमुख बनाए जाने से आडवाणी नाराज़ बताए जा रहे थे और वो पार्टी की गोवा में हुई कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.
आडवाणी ने अपने पत्र में लिखा है कि वो पार्टी की वर्तमान कार्यशैली में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं.
अपने पत्र में आडवाणी लिखते हैं, ‘‘कुछ समय से जिस दिशा में पार्टी जा रही है उससे और पार्टी की वर्तमान कार्यशैली के साथ तालमेल बिठाने में मैं कठिनाई महसूस कर रहा हूं. अब मुझे नहीं लगता कि ये वो ही पार्टी है जो आदर्शवादी पार्टी डॉ मुखर्जी, पंडित दीनदयालजी, नानाजी और वाजपेयीजी ने बनाई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य देश और उसके लोग थे. अब हमारे नेताओं का मुख्य उद्देश्य अपने निजी एजेंडा हैं.’’

BCCI ने कुंद्रा को किया IPL से सस्‍पेंड

नयी दिल्ली ।  बीसीसीआई की बैठक में आज वर्किंग कमेटी ने राज कुंद्रा को आईपीएल से सस्पेंड करने का फैसला किया.
कुंद्रा पर सट्टेबाजी का आरोप लगाया गया था. राज कुंद्रा के वकील ने कहा है कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे.
बोर्ड की अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख जगमोहन डालमिया को यह बैठक बुलाने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि राजस्थान रायल्स के हिस्सेदार कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है.बीसीसीआई आईपीएल की साख बरकरार रखने के लिये कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में है.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, राज कुंद्रा के पूरे मामले पर लंबी चर्चा की जायेगी. सदस्य यह भी सिफारिश कर सकते हैं कि उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया जाये. अगर वह दोषी पाये जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. अगर उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वह अपने स्थान पर वापसी कर सकते हैं.
अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो राजस्थान रायल्स को आईपीएल से बाहर किया जा सकता है, इससे बचने के लिये फ्रेंचाइजी ने कुंद्रा से दूरी बनानी शुरु कर दी है.(एजेंसी)

रविवार, 9 जून 2013

Who Will Save This Country ?

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
रोज महाभारत कथा, रोज मृत्‍यु संगीत ।
काल भैरवी नाचती, समय सुनाता गीत ।।
छिद्र बड़े जल भर रहा, तट सुदूर ठहराव ।
दिशाहीन नाविक व्‍यथित, अब-तब डूबी नाव ।।

यह जहरीली बावड़ी, इसमें पलते नाग ।
खेला करते थे यहां, हिल-मिल पुरखे फाग ।।

समीकरण सिकुड़े पड़े, कदम-कदम पर घात ।
हर छतरी में छेद है, बेमौसम बरसात ।।
रोज अघोषित युद्ध है, बजता कभी न शंख ।
सुबह-शाम लथपथ मिलीं, कुछ लाशें कुछ पंख ।।
रक्‍त पी रहा युगों से लाल किला है लाल ।
स्‍वतंत्रता की ओढ़नी, ओढ़े देश विशाल ।।

पता नहीं ''भारतेन्‍दु मिश्र'' के इन दोहों को ''सार्थक'' करने का ''समय'' इंतजार कर रहा था या फिर भारतेन्‍दु मिश्र ने ही हवा के रुख को भांपकर इनकी रचना समय से पहले कर डाली।
जो भी हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि राजनीति के इस भयंकर संक्रमण काल पर उनके ये दोहे पूरी तरह सटीक बैठ रहे हैं।

शुक्रवार, 7 जून 2013

आडवाणी मुश्‍किल में....संघ ने तय की रिटायरमेंट एज

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चली तो भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार संघ ने आडवाणी को अगला लोकसभा चुनाव न लड़कर सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने और पार्टी में सलाहकार व अभिभावक की भूमिका निभाने का स्पष्ट संदेश भेजने का फैसला कर लिया है।
सूत्र बताते हैं कि नागपुर में संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें भाजपा के अंदर पीएम पद को लेकर और आडवाणी बनाम मोदी पर चल रही खींचतान एवं मीडिया में मचे बवाल पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

नासाज़ है मोदी के 'दोस्‍तों' की तबियत

गोवा में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले बीजेपी में नरेंद्र मोदी विरोधी खेमे की 'तबियत खराब' हो गई है।
पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह व उमा भारती अचानक 'बीमार' पड़ गए हैं।

आडवाणी को कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज गोवा में होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होना था लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। अब वह शनिवार को सीधे कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।
जसवंत सिंह और उमा भारती के भी शनिवार को गोवा पहुंचने की चर्चा है।

कुंद्रा के ईमेल ने ही खोल दी उनकी सारी पोल

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने दिल्ली पुलिस के सामने सट्टेबाजी का गुनाह कबूल किया है। कुंद्रा पिछले तीन आईपीएल सीजन से सट्टेबाजी में लगे थे। कुंद्रा ने इन 3 सालों में 1 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया। कुंद्रा के बारे में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
कुंद्रा 2010 में तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से सऊदी अरब में टी20 लीग आयोजित करने के लिए लॉबीइंग कर रहे थे। दुनिया में मध्य-पूर्व के देश सट्टेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाते हैं। कुंद्रा 3 साल पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिडल-ईस्ट टी20 लीग कराने की रणनीतिक योजना में जुटे थे। इस बारे में राज कुंद्रा और ललित मोदी के बीच ई-मेल के जरिए व्यापक विचार-विमर्श हुआ था।

शिल्‍पा भी सट्टेबाज: जयपुर मैच पर लगाया था सट्टा

नई दिल्‍ली। राजस्थान रॉयल्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सट्टेबाजी में शामिल है. इस बात का खुलासा शिल्पा के पति राज कुंद्रा के मित्र उमेश गोयनका ने पूछताछ के दौरान हुआ. उमेश ने बताया कि शिल्पा ने एक मैच में सट्टा लगाया था. हालांकि उसे नहीं पता कि किस मैच पर शिल्पा ने सट्टा लगाया था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया था. यह मैच जयपुर में खेला गया था. शिल्पा ने सट्टा उमेश के जरिए लगाया था. दिल्ली पुलिस शिल्पा से भी पूछताछ कर सकती है.

इसे कहते हैं सरकार: दान में मिले टैंक भी सड़ाये

बीड़ । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा सूखा राहत के लिए दिए गए करीब 200 जल भंडारण टैंक अब भी सिंचाई विभाग के कार्यकारी सबइंजीनियर के कार्यालय में मौजूद हैं और उनका उपयोग नहीं हुआ है।
सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ने सूखा प्रभावित बीड़ जिले में जल भंडारण टैंक उपलब्ध कराए थे लेकिन प्रभावित गांवों को अब तक सभी टैंकों का वितरण नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बीड़ जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्र में 10 जल भंडारण टैंक दिए हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने 3 तहसीलों के खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन वे जल भंडारण टैंक लेने नहीं आए।
रेजीडेंशियल जिला कलेक्टर बीएम कांबली ने कहा कि जल भंडारण टैंकों के वितरण के लिए ग्रामीण जल वितरण विभाग जिम्मेदार है।(एजेंसी)

गुरुवार, 6 जून 2013

अब मैच से पहले छिन जाएंगे क्रिकेटरों के मोबाइल

लंदन। आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के दौरान खेले जाने वाले सभी मैचों से पहले खिलाड़ियों के मोबाइल जमा होंगे। आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को देखते हुए आईसीसी गुरूवार से यहां शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भ्रष्टाचार के जोखिम को कम से कम करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।
खिलाड़ियों को मैचों के लिए अपनी टीम बस में चढ़ने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने होंगे। इसके अलावा आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई के अधिकारी होटल में उनके व्यवहार पर भी निगरानी रखेंगे। टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ में से छह टीमों और उनके सहयोगी स्टाफ को एसीएसयू अधिकारियों ने एक घंटे तक चले कार्यक्रम में बताया कि उन्हें किस तरह से खतरे का संकेत भांपना है और उसको लेकर आगाह करना है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों को आज के मैच के बाद इन बातों से अवगत कराया गया। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।

धोनी के धंधे का सच

रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने सन 2010 में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अगले तीन सालों के लिए 210 करोड़ रुपये की डील की घोषणा करके भारत में सिलेब्रिटीज एंडोर्समेंट के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। इस डील के बूते कैप्टन कूल की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों होने लगी थी।
इस साल की शुरुआत में एक बिजनस मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रीति स्पोर्ट्स के प्रमोटर अरुण पांडे ने कहा था कि धोनी को 210 करोड़ की मिनिमम गारंटी का भुगतान किया जा चुका है। हालांकि, रीति ग्रुप की कंपनियों के फाइनैंशल स्टेटमेंट से सवाल खड़े होते हैं कि इंडियन कैप्टन को इस भारी भरकम रकम की पेमेंट कैसे की गई? 2007 में कंपनी शुरू होने के बाद से अब तक इसकी कुल आय ही 100 करोड़ रुपये के करीब रही है।

अरबों का गुप्‍तदान, फिर क्‍यों न हों परेशान

नई दिल्‍ली । कांग्रेस और बीजेपी जैसे बड़े दल अरबों का चंदा जुटाते हैं लेकिन ये पता करना आसान नहीं कि उनकी थैली भरता कौन है। आरटीआई कानून के तहत लाए जाने का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों का दावा है कि वे सारी जानकारी आयकर विभाग को देते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वे 80 से 90 फीसदी दानदाताओं के बारे में वे जानकारी नहीं देते।
कानूनन 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा होने पर ही दानदाता का नाम बताना जरूरी है और पार्टियां इसी का फायदा उठाती हैं।
यही वजह है कि न सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी बल्कि, देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां केंद्रीय सूचना आयोग के उस फैसले से सकते में हैं जिसके तहत राजनीतिक दल आरटीआई के तहत आते हैं और उन्हें जनता को अपने आय-व्यय की जानकारी देनी होगी।
2009 से 2011 के बीच केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को पौने 8 अरब रुपये की आमदनी हुई। इसमें से पौने 5 अरब रुपये कूपन बेचकर मिले। 1 अरब 11 करोड़ 73 लाख रुपये चंदे से और 44 करोड़ 11 लाख रुपये ब्याज से मिले लेकिन आप ये जानकार दंग रह जाएंगे कि महज 12 फीसदी चंदा ही 20 हजार से ऊपर की रकम के रूप में पार्टी को मिला, जिसमें दानदाताओं की जानकारी देनी होती है। यानी पार्टी ने ये जानकारी नहीं दी कि उसे बाकी के तकरीबन साढ़े छह अरब रुपये कहां से मिले।
पार्टी विद अ डिफरेंस का दावा करने वाली बीजेपी भी कांग्रेस की राह पर है। बीजेपी को इन दो सालों में कुल सवा 4 अरब रुपये की आमदनी हुई। इसमें से तकरीबन साढ़े 3 अरब पार्टी को स्वैच्छिक दान से मिले। आजीवन सहयोग निधि के रूप में उसे तकरीबन 30 करोड़ रुपये और ब्याज से तकरीबन 3 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यानी बीजेपी को भी महज 22 फीसदी रकम ही ऐसे दानदाताओं से मिली, जिन्होंने 20 हजार से ज्यादा की रकम चंदे में दी।
जानकारों की मानें तो राजनीतिक पार्टियों को डर है कि अगर सूचना का अधिकार उन पर लागू हो गया, तो नियमों की आड़ में जारी ये खेल खुल सकता है।
गौर करने की बात है कि 2010 और 2011 के बीच में कांग्रेस को महज 417 लोगों ने ही बीस हजार रुपये से अधिक दान दिया। वहीं, बीजेपी में ये संख्या महज 502 है।
तमिलनाडु में राज कर रही अन्नाद्रमुक और पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणी अकाली दल और बीएसपी को किसी भी व्यक्ति ने 20 हजार से ज्यादा का चंदा नहीं दिया है। इन सबके बावजूद राजनीतिक दल खुद को पाक-साफ ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हर मुद्दे पर एक-दूसरे के खिलाफ दिखने वाले राजनीतिक दलों को केंद्रीय सूचना आयोग के इस फैसले ने एकजुट कर दिया है। सिर्फ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई अकेली है जो पहले दिन से दलों को आरटीआई कानून के तहत लाने की हिमायत कर रही है।(एजेंसी)

बुधवार, 5 जून 2013

धोनी का 'कॉरपोरेट चेहरा' हैं 'साक्षी'

आम्रपाली रि‍यल इस्‍टेट कंपनी में 25 फीसद के हि‍स्‍सेदार हैं साक्षी-माही
साक्षी-धोनी कई अन्‍य कंपनि‍यों के भी हैं डायरेक्‍टर

पहले श्रीलंका और अब ऑस्‍ट्रेलिया को हरा कर खुशी मना रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का कारोबारी दायर और ज्‍यादा फैला होने की खबरें आ रही हैं। आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग की जांच तेज होने के समानांतर धोनी का 'कॉरपोरेट चेहरा' भी लगातार सामने आ रहा है।
जब महेंद्र सिंह धोनी का कैरि‍यर लंबी छलांग लगा रहा था, उनके व्‍यापारि‍क हि‍त भी उसी तरह से बढ़ रहे थे। माना जाता है कि अपने तेजी से बढ़ रहे साम्राज्‍य के लि‍ए धोनी ने अपनी पत्‍नी साक्षी को कुछ कंपनीज में हि‍स्‍सेदार बनाया। कंपनी मामलों के मंत्रालय की
वेबसाइट बताती है कि साक्षी धोनी कई कंपनि‍यों की डायरेक्‍टर भी हैं। वह आम्रपाली रि‍यल इस्‍टेट कंपनी में 25 फीसद की हि‍स्‍सेदार हैं। उनकी हि‍स्‍सेदारी वाली फर्म का नाम आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लि‍मि‍टेड है जि‍समें धोनी के नि‍कनेम माही का प्रयोग हुआ है। इसके साथ ही धोनी आम्रपाली के ब्रांड अंबेसडर हैं और उसके वि‍ज्ञापनों में भी खूब देखे जाते हैं। आम्रपाली की वेबसाइट खोलते ही धोनी दि‍खाई देते हैं।

हिमाकत: अगस्‍ता ने भारत से मांगे 2400 करोड़

नई दिल्ली। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मद्देनजर काली सूची में डाले जाने की संभावना को भांप रही एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड ने वित्त मंत्रालय से संपर्क कर करीब 2400 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा है जिसे रक्षा मंत्रालय ने मामले में जांच लंबित होने के चलते रोक रखा है।
कंपनी ने वित्तमंत्री पी चिदंबरम को भेजे पत्र में दलील दी है कि रक्षा मंत्रालय के साथ कुछ अनुबंध संबंधी कठिनाइयां हैं और भुगतान नहीं करना अनुबंध तोड़ने के समान है।
कंपनी ने कहा है कि भारतीय और इतालवी कानूनों के तहत न्याय के सिद्धांतों के अनुसार जब तक किसी व्यक्ति या संस्था का दोष साबित नहीं हो जाता तब तक उसे दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मामले में दोनों देशों में जांच चल रही है।
अगस्तावेस्टलैंड के प्रबंध निदेशक जियाफ हून ने पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, मैं आपको रक्षा मंत्रालय और अगस्तावेस्टलैंड इंटरनेशनल के बीच आईं अनुबंध संबंधी कठिनाइयों के संदर्भ में जानकारी मुहैया कराने के लिए पत्र लिख रहा हूं।
उन्होंने कहा, रक्षा मंत्रालय को न तो अनुबंध में और न ही इससे जुड़े भ्रष्टाचाररोधक करार में ऐसा कोई अधिकार मिलता है कि वह एकपक्षीय तरीके से अनुबंध को निलंबित कर दे या शर्तों के तहत बकाया भुगतान को रोक दे। हमें खेद है कि इस तरह की कार्रवाई अनुबंध तोड़ने के समान दिखाई देती है।
3600 करोड़ रुपए के सौदे में भारत ने करीब 30 प्रतिशत भुगतान कर दिया है, लेकिन सौदा अपने पक्ष में कराने के लिए 362 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में फिनमैकेनिका तथा अगस्ता के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की इतालवी जांचकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी के बाद बकाया धन रोक दिया गया।
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपों में मामला दर्ज किया और मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी तथा उनके तीन रिश्तेदारों से पूछताछ की।

मंगलवार, 4 जून 2013

मंत्री जी ने फरमाया- RTI को बेकाबू होने की इजाजत नहीं

नई दिल्ली। जहां केन्द्रीय सूचना आयोग का कहना है कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत राजनीतिक पार्टियां नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं, केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आरटीआई उद्देश्यों का व्यवहारिक नियंत्रण रखना जरूरी है क्योंकि उन्हें ‘बेकाबू’ होने की इजाजत नहीं दी जा सकती। खुर्शीद ने कहा कि देश में अब भी विकास की प्रक्रिया में है और इसकी पहुंच और दायरे जांचे-परखे जा रहे हैं।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘आरटीआई का एक तर्क है और यह उसके आदेशों में अभिव्यक्त होता है। तर्क को विभिन्न स्तर पर परखा जाएगा जिसमें अदालतें भी शामिल हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमें आरटीआई की विकासशील प्रकृति के प्रति साफ तौर पर संवेदनशील होना चाहिए लेकिन इसके साथ ही मैं समझता हूं कि आरटीआई उद्देश्यों का व्यवहारिक नियंत्रण रखना जरूरी है क्योंकि उन्हें बेकाबू होने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’ बहरहाल, खुर्शीद ने इस पर सीधे कोई टिप्पणी करने से परहेज किया कि क्या इस अधिनियम को राजनीतिक दलों पर लागू किया जाए।(एजेंसी)

सोमवार, 3 जून 2013

'खिलाड़ी' धोनी का बिजनेस में बड़ा खेल

'खिलाड़ी' धोनी का बिजनेस में बड़ा खेल
खेल...खिलाड़ी का या मदारी का ?
एक खेल से आखिर कितने खेल खेलेंगे इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी। अपनी स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म के ज़रिये बिजनेसमैन धोनी के हितों के टकरा रहे हैं क्रिकेट के हित?

इसी मुद्दे पर एक अंग्रेजी अखबार ने कुछ इनवेस्टिगेटेड तथ्‍यों को उजागर किया है। इस जांच के हिसाब से एक स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म में धोनी की 15 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी इनके प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करती है। कंपनी के कई बिजनेस एसोसिएशंस हैं, जिससे कम से कम 2 मामले में प्रोपराइटरशिप और प्रोफेशनल हितों के टकराव की स्थिति बनती है।
पहली स्थिति में धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए इंडियन टीम के कप्तान हैं। इनकी स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म ऋति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट 4 और क्रिकेटर्स को मैनेज करती है। ये क्रिकेटर सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, प्रज्ञान ओझा और आर.पी. सिंह हैं। कंपनी धोनी के करीबी दोस्त और कारोबारी सहयोगी अरुण पांडेय चलाते हैं।
इससे हितों के टकराव की स्थिति बनती है। चारों प्लेयर्स के मैनेजमेंट से कंपनी को मिले प्रॉफिट का 15 हिस्सा धोनी को मिलता है। धोनी कप्तान के तौर पर टीम सिलेक्शन मीटिंग में अपनी राय या वोट देते हैं और सिलेक्शन के लिए उनके सामने इन 4 खिलाड़ियों का भी नाम आता है।

नक्‍सली हमले के पीछे कांग्रेस के चार नेताओं का हाथ !

नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए हमले में एनआईए की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हमले के पीछे कांग्रेस के चार नेताओं का हाथ था।
टीवी खबरों अनुसार एनआईए की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस के 4 नेता लगातार नक्सलियों के संपर्क में थे। इस दौरान उन्होंने परिवर्तन यात्रा का रूट बदलाया। एनआईए ने नेताओं की कॉल डिटेल्स की पड़ताल के आधार पर यह जानकारी दी
कि रूट बदला गया।
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के दिन परिवर्तन यात्रा का रूट ऐन मौके पर बदल दिया गया था। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का रूट अंतिम वक्त पर एक स्थानीय नेता के कहने पर बदल दिया गया था।

रविवार, 2 जून 2013

कौन खिलाड़ी लड़की लेकर गया और किसने बताई रात?

चंडीगढ़ । स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण अभी थमा भी नहीं है कि पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष आई. एस. बिंद्रा ने एक नए बवाल को हवा दे दी है।
उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने 2010 में श्रीलंका को उस रिपोर्ट को वापस लेने के लिए मजबूर किया, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी के ऐंटी करप्शन रेग्युलेशंस का उल्लंघन करने की बात कही गई थी।
बिंद्रा के मुताबिक, भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहा एक अधिकारी एक लड़की को एक भारतीय खिलाड़ी के कमरे में ले गया, जो पिछले 6 सेशन से चेन्नै सुपर किंग्स टीम का अहम सदस्य है।

राजीव शुक्‍ला ! 21 दिन तक चुप्‍पी क्‍यों साधी

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग छह (आईपीएल) के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद राजीव शुक्ला समूचे झमेले से बाहर निकल पाए हों, ऎसा नहीं दिख रहा।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते। मालूम हो कि शुक्ला ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि अब आईपीएल समाप्त हो चुका है इसलिए अब इस पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
मोदी ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा "राजीव शुक्ला, आपका इस्तीफा आपको आपकी गलतियों से बचा नहीं सकता। यह तो स्वीकार करें कि आप रबर स्टैंप थे या साजिश में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि क्या राजीव शुक्ला का इस्तीफा उन्हें आईपीएल के झमेले से मुक्त करता है?
नहीं, आप आईपीएल के अध्यक्ष थे। आपके सामने सब हुआ। या तो आप अक्षम हैं या साजिश में शामिल।

शनिवार, 1 जून 2013

सण्‍डे: ''जजमेंट डे''

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिशें तेज हो गई हैं तथा कथित तौर पर बोर्ड के पांच उपाध्यक्षों ने श्रीनिवासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह इस पद से इस्तीफा दें नहीं तो अन्य शीर्ष अधिकारी बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे।
श्रीनिवासन पर इस्तीफे के चौतरफा दबाव के बीच बोर्ड की आपात बैठक आठ जून के बजाय अब रविवार को चेन्नई में आयोजित की जाएगी।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में लुकआउट नोटिस जारी

नई दिल्ली। पुलिस ने तीन सटोरियों पवन, शोभन और संजय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। दोनों के देश से बाहर भाग जाने का शक होने के बाद यह नोटिस जारी किया गया।
बताया जाता है कि दोनों सटोरियों को देश से बाहर भगाए जाने में विंदू दारासिंह रंधावा का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि रऊफ 21 मई को भारत से चला गया था। उसी दिन क्रिकेट के सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि रऊफ विंदू और दो फरार सटोरिए (संजय और पवन जयपुर) के साथ लगातार संपर्क में था।(एजेंसी)

10 मिनट का रास्‍ता, 3 घंटे में पहुंची पुलिस

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी जांच में पाया है कि स्थानीय पुलिस हमले के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची।
छत्तीसगढ़ में 25 मई को हुए हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित 28 लोग मारे गए।
एक समाचार पत्र के मुताबिक एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि नक्सलियों से लड़ने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त हथियार नहीं थे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में एनआईए ने इस बात का उल्लेख किया है कि
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...