रविवार, 3 मार्च 2013

सलमान रुश्‍दी पर 20 करोड़ का ईनाम

लंदन, 02 मार्च 2013 (एजेंसी)। भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी आतंकवादी संगठन अल-कायदा की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल हैं। उसने उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये का ईनाम रखा है।
अल-कायदा ने अपनी ऑनलाइन अंग्रेजी पत्रिका 'इन्सपायर' के नए अंक में इस्लाम धर्म की निंदा करने वाले लोगों की सूची जारी की है। उसने उन्हें अपराधी की श्रेणी में रखा है।
रुश्दी के खिलाफ ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला खोमीनी ने 1989 में उनकी किताब 'सेटेनिक वर्सेज' के लिए फतवा जारी किया था। ईरान स्थित खोर्दान फाउंडेशन ने रुश्दी की हत्या के लिए पूर्व में घोषित चार करोड़ रुपए के ईनाम को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए के करीब कर दिया है।
'वांटेडः डेड ऑर अलाइव फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट इस्लाम' शीर्षक से छपे लेख में यह सूची जारी की गई है। इस सूची में सलमान रुश्दी के अलावा इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाली अमेरिका की कार्टूनिस्ट मॉली नोरिस, सोमालियाई मूल की महिलावादी डच लेखिका अयान हिरसी अली, पैगम्बर मोहम्मद की विवादित तस्वीर को प्रकाशित करने वाले डेनमार्क के पत्रकार फ्लेमिंग रोज, 11 सितंबर की बरसी पर कुरान जलाने वाले अमेरिकी पादरी टेरी जोन्स का नाम भी शामिल है। मोरिस स्वादिक, लार्स विल्कस, स्टीफन चार्बोनी, कार्सेटन लुस्टे और कुर्ट वेस्टरगार्ड भी अल-कायदा की इस सूची में शामिल हैं।
मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल लोगों की छवियों पर 'हां हम कर सकते हैं। एक दिन एक गोली नास्तिक को खत्म कर देगी।' स्लोगन लिखा है। लेख में यह भी लिखा है, 'पैगंबर मोहम्मद की रक्षा करो। उन पर शांति बनाए रखो'।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...