सोमवार, 29 अप्रैल 2013

ममता के भांजे की भी चिट फंड कंपनी!

कोलकाता । शारदा ग्रुप घोटाले में सीबीआई इंक्वायरी की मांग कर रही सीपीआई (एम) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी पर जल्दी पैसा बनाने वाली स्कीमों में शामिल होने का आरोप लगाया है।
सीपीआई (एम) के नेता गौतम देब ने कहा, "ममता बनर्जी के भांजे व तृणमूल युवा कांगे्रस के नेता अभिषेक बनर्जी रियल एस्टेट और माइक्रो-फाइनेंस कंपनी चलाते हैं और इस कंपनी ने भी महज दो से तीन सालों में बड़ा मुनाफा कमाया है। इतने कम समय में इस कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ का है।

बड़ा खुलासा: बदली गई कोल स्‍कैम की स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर संसद में आज भी हंगामा जारी है।
बीजेपी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की और नारेबाजी की।
इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि कोयला घोटाले में सीबीआई ने 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दो स्टेटस रिपोर्ट सौंपी।
एक रिपोर्ट वो जो सीबीआई ने पहले बनाई थी और दूसरी रिपोर्ट वो जो कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों को दिखाए जाने के बाद बनी थी। दो अलग-अलग रिपोर्ट से साफ हो गया कि सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सरकार के कहने पर बदलाव किए थे।

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का खुलासा: रिश्‍वत देकर करजई का सपोर्ट ले रहा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका अफगानिस्‍तान को रिश्‍वत देकर अपने पाले में करता रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने पि‍छले दस वर्षों में अफगानी राष्‍ट्रपति हामि‍द करजई के दफ्तर पर करोड़ों डॉलरों की बरसात की।
हवाई जहाज से ठीक उनके दफ्तर पर कभी शॉपिंग करने वाली प्‍लास्‍टि‍क की थैली में तो कभी सूटकेस और बैग में भरकर यह धन गि‍राया गया। ऐसा हर महीने कि‍या गया। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने इसका खुलासा कि‍या है।
हामि‍द करजई के एडवाइजर खलील रोमान ने बताया कि सीआईए ने उनके दफ्तर पर दसि‍यों करोड़ डॉलर से ज्‍यादा धन की बरसात की। उन्‍होंने कहा कि वह इसे भूति‍या धन मानते हैं। वह लोग चुपके से आए और सारा पैसा छोड़कर चुपके से भाग गए। खलील रोमान हामि‍द करजई के वर्ष 2002 से 2005 तक स्‍टाफ चीफ रहे थे।
इस खुलासे में न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स लि‍खता है कि सीआईए ने इस मामले में कोई भी टि‍प्‍पणी देने से मना कर दि‍या है। हालांकि युद्ध से जूझ रहे अफगानि‍स्‍तान को सीआईए पहले से ही मदद पहुंचाता रहा है, पर इस तरह की मदद का ऐसा पहला मामला सामने आया है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...