शुक्रवार, 3 मई 2013

हिमाचल में सेक्‍स रेकेट चलाता था पंजाब का BJP नेता

शिमला। हरियाली ओढ़े, सीढ़ीनुमा खेतों से सजी, स्वास्थ्यव‌र्द्धक चीड़ व अन्य वृक्षों से आबाद पहाड़ियों के कारण पूरे देश में चर्चित हिमाचल में सेक्स रैकेट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
सुंदर व सजीली युवतियां को उनकी पारंपरिक ड्रेस सलवार कुर्ता पहनाकर इस काम में लगाया गया है। इसके लिए पटना, लुधियाना और पंजाब की लड़कियों को विशेष रूप से तैयार किया जाता है। पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को पूरी सुरक्षा में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं।
छापेमारी के बाद इस मामले का रहस्योघाटन हुआ है
कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में कुछ दिनों पहले हुई छापेमारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।

नेतृत्‍वहीन देश और हमलावर पड़ोसी

देश में तमाम समस्याएं हैं या कहना चाहिए कि यह समस्याओं का देश है जिसका समाधान यहां के राजनीतिज्ञों के पास नहीं है तभी तो वे सभी अच्छी किस्म के शुतुरमुर्ग हैं।
भारत अपनी शक्ति का प्रदर्शन सिर्फ अपने टेलीविजन चैनलों में होने वाली बहसों के दौरान लंबी-लंबी बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर करता है।
यहां के राजनीतिज्ञों के पास कोई प्लान नहीं है, क्योंकि वे सभी संसद में आपसी लड़ाई में ही मशगूल रहते हैं।
देश में और भी कई समस्याएं हैं या कहना चाहिए कि यह समस्याओं का देश है जिसका समाधान यहां के राजनीतिज्ञों के पास नहीं है तभी तो वे सभी अच्छी किस्म के शुतुरमुर्ग हैं।

सभ्यजनों के असभ्य देश की असलियत

लंदन। ब्रिटेन को सभ्यजनों का देश माना जाता है लेकिन वहां भी महिलाओं के साथ असभ्य व्यवहार किया जाता है। इससे इस देश का पाखंडीपन उजागर होता है। ऐसे कई उदाहण पेश किए जा सकते हैं जिससे यह पता चले की यह देश भी उतना ही असभ्य है जितना की पाकिस्तान।
प्रतिवर्ष 16 हजार से ज्यादा बलात्कार
6 करोड़ 23 लाख जनसंख्या वाले ब्रिटेन में 2010 में बलात्कार के कुल 16432 मामले दर्ज किए गए। दर्ज किए जाने के मतलब कि कई मामले तो दर्ज ही नहीं होते। दर्ज किए जाने के आधार पर ही कहा जा सकता है कि प्रति एक लाख जनसंख्या पर इसका अनुपात 28.8 रहा।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...