शनिवार, 4 मई 2013

90 लाख नहीं, 2 करोड़ दिए सिंगला को: CBI

नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि प्रमोशन के लिए महेश कुमार ने 2 करोड़ रुपये विजय सिंगला को पहले ही दिए थे। इससे पहले ये खबरें थी कि घूस के रूप में 90 लाख रुपये दिए गए हैं।
विजय सिंगला को कल ही सीबीआई ने 90 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि एफआईआर में 8 लोगों के नाम हैं। 6 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बचे हुए दो मिडिलमैन हैं।

90 लाख की घूस लेने पर रेलमंत्री का भांजा गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। सीबीआई ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे में प्रमोशन दिलाने के नाम पर रेलवे बोर्ड के मेंबर से 90 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ऐसी खबर है कि टॉप लेवल की पोस्ट को फिक्स करने के बदले सिंगला ने रेलवे बोर्ड मेंबर महेश कुमार से यह रिश्वत ली। सौदा करीब 2 करोड़ रुपये में हुआ था। पहली किस्त 90 लाख रुपये की थी। विपक्षी पार्टियों ने रेल मंत्री पवन बंसल का इस्तीफा मांगा है।
सीनियर अधिकारियों ने बताया कि बंसल के भांजे सिंगला को चंडीगढ़ में महेश कुमार के मीडियेटर (वाहक) मंजूनाथ से 90 लाख रुपए नकद लेते हुए गिरफ्तार किया गया। कुमार को हाल में ही मेंबर (स्टाफ) के तौर पर प्रमोशन मिला है और वह मेंबर (इलेक्ट्रिकल) का लुभावना पद पाने का प्रयास कर रहे थे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...