रविवार, 5 मई 2013

रेल रिश्वत मामले में राहुल यादव भी गिरफ्तार

रेल रिश्वत मामले में सीबीआई ने राहुल यादव को आज गिरफ्तार कर दो और दलालों अजय गर्ग और सुशील दग्गा को हिरासत में ले लिया है.
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की सख्या सात हो गई है.
इससे पहले गिरफ्तार चार आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था.

ज्योतिषी के घर से मिले 1.7 करोड़

बेंगलूर। कर्नाटक में नेताओं के बीच लोकप्रिय एक ज्योतिषी के दो परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर 1.7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु के आरटी नगर तथा आशियाना एक्सटेंशन में ज्योतिषी के दो परिसरों पर 40 लाख रुपए नकद रखे होने की सूचना मिलने पर कल आयकर विभाग ने छापा मारा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नकदी रखे होने में चुनाव से जुड़ी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर नकदी सौंप दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि इस ज्योतिषी के यहां राज्य के नेताओं का लगातार आना जाना लगा रहता है और इसीलिए उसके परिसरों की तलाशी ली गई।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध धन को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं।-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...