रविवार, 12 मई 2013

बात यहीं खत्‍म नहीं होती जनाब....

पवन बंसल के रेल मंत्री पद से इस्तीफे के बावजूद बीजेपी का कहना है कि पवन बंसल के इस्तीफे से सारे मुद्दे नहीं सुलझेंगे। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि बंसल के इस्तीफे से सारी बात खत्म नहीं होती, उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात की जांच की मांग करती है कि सीबीआई डायरेक्टर ने रेलवे बोर्ड के निलंबित मेंबर स्टाफ महेश कुमार को क्लीन चिट कैसे दे दी।
घूसकांड में फंसे पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के खिलाफ बीजेपी ने 23 बैंकों और कंपनियों के दस्तावेज सीबीआई को सौंपे हैं, बीजेपी का आरोप है कि बंसल परिवार की दो कंपनियों थियोन फार्मा और मिराज इंफ्रा ने अपनी बैलेंस शीट में जो 100 करोड़ से ज्यादा की रकम अलग-अलग कंपनियों से लोन के तौर पर दिखाई है दरअसल उस रकम का जिक्र उन कंपनियों के खाते में है ही नहीं।

महेश को चेयरमैन बनाने के लिए जन्‍मतिथि भी बदली

नई दिल्ली। रेलवे घूस कांड में नया खुलासा हुआ है। एक समाचार पत्र के मुताबिक रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार को चेयरमैन बनाने के लिए उनकी जन्मतिथि में बदलाव किया गया था।
समाचार पत्र के मुताबिक सरकारी रिकॉर्ड में महेश कुमार की जन्मतिथि 15 मई 1955 की जगह 15 जुलाई 1955 कर दी गई। जन्मतिथि में दो महीने के बदलाव के बाद महेश कुमार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद के लिए योग्य हो जाता। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन विनय मित्तल 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...