शनिवार, 18 मई 2013

चुनाव भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत: कुरैशी

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एस. वाई. कुरैशी ने चुनाव सुधारों पर जोर देते हुए कहा है कि देश में चुनाव, भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत बन चुका है।
कुरैशी ने ब्रिटिश काउंसिल में एक व्याख्यान देते हुए कहा, ‘‘चुनाव इस समय देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े स्रोत बन चुके हैं।’’
कुरैशी ने कहा, ‘‘राजनीतिक सत्ता ताकतवर है और प्रतिस्पर्धा कड़वी है। चुनाव में अपराधियों का हस्तक्षेप और बूथ कैप्चरिंग सबसे बड़ी चुनौती है।’’
कुरैशी के अनुसार राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों के बीच मिलीभगत तब शुरू होती है, जब कोई राजनीतिज्ञ मंत्री बन जाता है और चुनाव के दौरान खर्च रुपयों को हासिल करना शुरू करता है।
निर्वाचन आयोग के पूर्व प्रमुख कुरैशी ने बताया कि वर्तमान लोकसभा के 543 सदस्यों में से 162 सदस्यों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें पिछली लोकसभा की अपेक्षा वृद्धि ही हुई है, क्योंकि पूर्व की लोकसभा में 124 सदस्यों पर ही आपराधिक मामले दर्ज थे।

स्पॉट फिक्सिंग: बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल!

मुंबई । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद से अब बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के नाम भी जुड़ते जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की एक लिस्ट तैयार की है जो इस मामले में गिरफ्तार किए गए बुकियों के जरिए सट्टा लगाते थे।
पश्चिमी उपनगरों के उन पंटरों पर पुलिस की नजर है जो इन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का दांव स्वीकार करते थे।
जानकारों के मुताबिक पुलिस सट्टेबाजी को अपनी जांच में शामिल नहीं करने वाली लेकिन फिक्सिंग के मामले में जरूरत होने पर इन बॉलीवुड सिलेब्रिटीज से पूछताछ की जा सकती है।
फिलहाल, इन सिलेब्रिटीज के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं लेकिन इतने संकेत दे दिए गए हैं कि कोई भी आसानी से इनके बारे में अंदाजा लगा सकता है।

कोलगेट : जांच अधिकारी ही रिश्‍वत लेते पकड़े

नई दिल्ली। सीबीआई ने अपने एक एसपी विवेक दत्त और इंस्पेक्टर राजेश कर्नाटक को अपने मुख्यालय के सामने सात लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
मामला भूमि विवाद समझौते का था. यह मामला दिल्ली पुलिस के पास है.
सीबीआई के अनुसार सीबीआई की विशेष जांच शाखा के डीआईजी अनुराग को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति भूमि विवाद मामले में सीबीआई के अधिकारियों से संपर्क साध रहा है, जो दिल्ली पुलिस के अधीन है.
सूत्रों के अनुसार व्यवसायी ने सीबीआई से संपर्क साधा जिस पर सीबीआई के एसपी विवेक दत्त और इंस्पेक्टर राजेश कर्नाटक ने आश्वस्त किया कि वह अपने प्रभाव को दिखाते हुए दिल्ली पुलिस से मामले को खत्म करवा देगा.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...