सोमवार, 20 मई 2013

CBI के DIG ने ही दी थी सिंगला को छापे की सूचना

चंडीगढ़ । सीबीआई के एक अधिकारी ने केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण में चौंकाने वाला हलफनामा दिया है। इसमें कहा गया है कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को पहले से ही यह जानकारी मिल गई थी कि उसके घर छापा पड़ने वाला है। यह जानकारी सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने ही दी थी।
उस अधिकारी ने उन दो मामलों की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी जिनमें पूर्व रेल मंत्री के रिश्तेदार और करीबी शामिल है। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने यह हलफनामा 15 मई को दिया था। हलफनामे में कहा गया है कि चंडीगढ़ के डीआईजी महेश अग्रवाल के पवन बंसल से करीबी रिश्ते हैं।
10 करोड़ के रेलवे घूस कांड को लेकर 3 अप्रेल को जब दिल्ली की सीबीआई टीम ने सिंगला के घर छापा मारा तब अग्रवाल ने यह जानकारी लीक कर दी थी।

मुझे सिब्बल एंड कंपनी पर दया आती है

अपने कार्यकाल के दौरान 2G और कोयला घोटालों का खुलासा कर यूपीए सरकार की नींव हिलाने वाले कंट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल  (CAG) विनोद राय ने जाते-जाते भी सरकार के मंत्रियों पर ताना कसा है।
2जी घोटाले में कोई नुकसान न होने की सरकार की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल सिब्बल ऐंड कंपनी पर दया आती है। कैग के टीएन शेषन माने जाने वाले विनोद रॉय इस 22 मई को रिटायर हो रहे हैं।
विनोद राय ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में 2जी घोटाले पर कपिल सिब्बल की जीरो लॉस थिअरी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें उन पर 'दया' आती है। उन्होंने कहा, 'मैंने इससे पहले यह कभी नहीं कहा, लेकिन मुझे असल में उन पर तरस आता है। मैंने जेपीसी में कहा था कि इसमें भारी नुकसान हुआ है, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। नुकसान के आंकड़े पर बहस हो सकती है। मैंने कहा था कि आपकी अपनी एजेंसी सीबीआई ने भी कहा है कि इसमें 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में भी यह बात कही है। मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप 30 हजार करोड़ रुपये की बात को वापस लेने जा रहे हैं?
अगर ऐसा है तो मैं भी 1,76, 000 करोड़ के आंकड़े को वापस लेने के लिए तैयार हूं। यही वजह है कि मुझे उन पर अफसोस होता है।
क्या वाकई कोई यकीन करेगा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है?'

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...