शनिवार, 1 जून 2013

सण्‍डे: ''जजमेंट डे''

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिशें तेज हो गई हैं तथा कथित तौर पर बोर्ड के पांच उपाध्यक्षों ने श्रीनिवासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह इस पद से इस्तीफा दें नहीं तो अन्य शीर्ष अधिकारी बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे।
श्रीनिवासन पर इस्तीफे के चौतरफा दबाव के बीच बोर्ड की आपात बैठक आठ जून के बजाय अब रविवार को चेन्नई में आयोजित की जाएगी।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में लुकआउट नोटिस जारी

नई दिल्ली। पुलिस ने तीन सटोरियों पवन, शोभन और संजय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। दोनों के देश से बाहर भाग जाने का शक होने के बाद यह नोटिस जारी किया गया।
बताया जाता है कि दोनों सटोरियों को देश से बाहर भगाए जाने में विंदू दारासिंह रंधावा का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि रऊफ 21 मई को भारत से चला गया था। उसी दिन क्रिकेट के सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि रऊफ विंदू और दो फरार सटोरिए (संजय और पवन जयपुर) के साथ लगातार संपर्क में था।(एजेंसी)

10 मिनट का रास्‍ता, 3 घंटे में पहुंची पुलिस

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी जांच में पाया है कि स्थानीय पुलिस हमले के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची।
छत्तीसगढ़ में 25 मई को हुए हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित 28 लोग मारे गए।
एक समाचार पत्र के मुताबिक एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि नक्सलियों से लड़ने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त हथियार नहीं थे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में एनआईए ने इस बात का उल्लेख किया है कि
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...