शुक्रवार, 7 जून 2013

आडवाणी मुश्‍किल में....संघ ने तय की रिटायरमेंट एज

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चली तो भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार संघ ने आडवाणी को अगला लोकसभा चुनाव न लड़कर सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने और पार्टी में सलाहकार व अभिभावक की भूमिका निभाने का स्पष्ट संदेश भेजने का फैसला कर लिया है।
सूत्र बताते हैं कि नागपुर में संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें भाजपा के अंदर पीएम पद को लेकर और आडवाणी बनाम मोदी पर चल रही खींचतान एवं मीडिया में मचे बवाल पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

नासाज़ है मोदी के 'दोस्‍तों' की तबियत

गोवा में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले बीजेपी में नरेंद्र मोदी विरोधी खेमे की 'तबियत खराब' हो गई है।
पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह व उमा भारती अचानक 'बीमार' पड़ गए हैं।

आडवाणी को कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज गोवा में होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होना था लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। अब वह शनिवार को सीधे कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।
जसवंत सिंह और उमा भारती के भी शनिवार को गोवा पहुंचने की चर्चा है।

कुंद्रा के ईमेल ने ही खोल दी उनकी सारी पोल

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने दिल्ली पुलिस के सामने सट्टेबाजी का गुनाह कबूल किया है। कुंद्रा पिछले तीन आईपीएल सीजन से सट्टेबाजी में लगे थे। कुंद्रा ने इन 3 सालों में 1 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया। कुंद्रा के बारे में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
कुंद्रा 2010 में तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से सऊदी अरब में टी20 लीग आयोजित करने के लिए लॉबीइंग कर रहे थे। दुनिया में मध्य-पूर्व के देश सट्टेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाते हैं। कुंद्रा 3 साल पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिडल-ईस्ट टी20 लीग कराने की रणनीतिक योजना में जुटे थे। इस बारे में राज कुंद्रा और ललित मोदी के बीच ई-मेल के जरिए व्यापक विचार-विमर्श हुआ था।

शिल्‍पा भी सट्टेबाज: जयपुर मैच पर लगाया था सट्टा

नई दिल्‍ली। राजस्थान रॉयल्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सट्टेबाजी में शामिल है. इस बात का खुलासा शिल्पा के पति राज कुंद्रा के मित्र उमेश गोयनका ने पूछताछ के दौरान हुआ. उमेश ने बताया कि शिल्पा ने एक मैच में सट्टा लगाया था. हालांकि उसे नहीं पता कि किस मैच पर शिल्पा ने सट्टा लगाया था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया था. यह मैच जयपुर में खेला गया था. शिल्पा ने सट्टा उमेश के जरिए लगाया था. दिल्ली पुलिस शिल्पा से भी पूछताछ कर सकती है.

इसे कहते हैं सरकार: दान में मिले टैंक भी सड़ाये

बीड़ । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा सूखा राहत के लिए दिए गए करीब 200 जल भंडारण टैंक अब भी सिंचाई विभाग के कार्यकारी सबइंजीनियर के कार्यालय में मौजूद हैं और उनका उपयोग नहीं हुआ है।
सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ने सूखा प्रभावित बीड़ जिले में जल भंडारण टैंक उपलब्ध कराए थे लेकिन प्रभावित गांवों को अब तक सभी टैंकों का वितरण नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बीड़ जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्र में 10 जल भंडारण टैंक दिए हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने 3 तहसीलों के खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन वे जल भंडारण टैंक लेने नहीं आए।
रेजीडेंशियल जिला कलेक्टर बीएम कांबली ने कहा कि जल भंडारण टैंकों के वितरण के लिए ग्रामीण जल वितरण विभाग जिम्मेदार है।(एजेंसी)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...