सोमवार, 10 जून 2013

आडवाणी ने भाजपा के सारे पद छोड़े

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेजे एक पत्र में आडवाणी ने कहा है, ‘‘मैंने फैसला किया है कि मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफ़ा दे दूं और इस पत्र को मेरा इस्तीफ़ा माना जाए.’’
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव समिति का प्रमुख बनाए जाने से आडवाणी नाराज़ बताए जा रहे थे और वो पार्टी की गोवा में हुई कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.
आडवाणी ने अपने पत्र में लिखा है कि वो पार्टी की वर्तमान कार्यशैली में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं.
अपने पत्र में आडवाणी लिखते हैं, ‘‘कुछ समय से जिस दिशा में पार्टी जा रही है उससे और पार्टी की वर्तमान कार्यशैली के साथ तालमेल बिठाने में मैं कठिनाई महसूस कर रहा हूं. अब मुझे नहीं लगता कि ये वो ही पार्टी है जो आदर्शवादी पार्टी डॉ मुखर्जी, पंडित दीनदयालजी, नानाजी और वाजपेयीजी ने बनाई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य देश और उसके लोग थे. अब हमारे नेताओं का मुख्य उद्देश्य अपने निजी एजेंडा हैं.’’

BCCI ने कुंद्रा को किया IPL से सस्‍पेंड

नयी दिल्ली ।  बीसीसीआई की बैठक में आज वर्किंग कमेटी ने राज कुंद्रा को आईपीएल से सस्पेंड करने का फैसला किया.
कुंद्रा पर सट्टेबाजी का आरोप लगाया गया था. राज कुंद्रा के वकील ने कहा है कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे.
बोर्ड की अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख जगमोहन डालमिया को यह बैठक बुलाने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि राजस्थान रायल्स के हिस्सेदार कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है.बीसीसीआई आईपीएल की साख बरकरार रखने के लिये कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में है.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, राज कुंद्रा के पूरे मामले पर लंबी चर्चा की जायेगी. सदस्य यह भी सिफारिश कर सकते हैं कि उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया जाये. अगर वह दोषी पाये जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. अगर उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वह अपने स्थान पर वापसी कर सकते हैं.
अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो राजस्थान रायल्स को आईपीएल से बाहर किया जा सकता है, इससे बचने के लिये फ्रेंचाइजी ने कुंद्रा से दूरी बनानी शुरु कर दी है.(एजेंसी)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...