शनिवार, 15 जून 2013

झूठा विज्ञापन देने पर 16 सितारों के खिलाफ FIR


नई दिल्‍ली । सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के अतिरिक्‍त आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।
जिन क्रिकेटरों पर मुकद्दमा दायर करवाया गया है उनमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर व जहीर खान शामिल हैं।
क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के झूठा प्रचार का आरोप लगाया गया है।
खाद्य पदार्थ के नमूनों की पिछले साल दिसंबर में जांच की गई थी। रिपोर्ट में उत्पादों में मिस लीडिंग (मिथ्या प्रचार) की पुष्टि हुई।(एजेंसी)

एक बुजुर्ग कांग्रेस नेता की अश्‍लील CD सामने आई

शिमला, 15 जून 2013 (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में लोग उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्होंने एक सीडी में कांग्रेस के एक बुजुर्ग नेता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा।
मंडी उपचुनाव से पहले जारी इस सीडी से हिमाचल की राजनीति में बवाल मच गया। अचानक सामने आई इस सीडी से परेशान हिमाचल सरकार ने मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी है।
आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसमें महिला को भद्दे और अश्लील ढंग से प्रदर्शित किए जाने, मानहानि और अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़े कानून के तहत भी अज्ञात आरोपियों को आरोपित किया गया है।
इस सीट पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी से जयराम ठाकुर मैदान में हैं।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...