मंगलवार, 16 जुलाई 2013

नष्‍ट हो जायेंगे भारत के नेता!

भारत में आज तक होने वाले सभी शासकों की वंशावली का उल्लेख पुराणों के अंदर मिलता है। पुराणकार पुराणों की भविष्यवाणियों का अलग-अलग अर्थ निकालते हैं। यहां प्रस्तुत हैं भागवत पुराण में दर्ज भविष्यवाणी के अंश।
अपनी तुच्छ बुद्धि को ही शाश्वत समझकर कुछ मूर्ख ईश्वर की तथा धर्मग्रंथों की प्रामाणिकता मांगने का दुस्साहस करेंगे, इसका अर्थ होगा कि उनके पाप जोर मार रहे हैं।
ज्यों-ज्यों घोर कलयुग आता जाएगा त्यों-त्यों सौराष्ट्र, अवंति, अधीर, शूर, अर्बुद और मालव देश के ब्राह्मणगण संस्कारशून्य हो जाएंगे तथा राजा लोग भी शूद्रतुल्य हो जाएंगे।

मालिक की सिफारिशों से तोता पूरी तरह सहमत

नई दिल्ली। सीबीआई को स्वायत्त करने संबंधी केंद्र सरकार की सिफारिशों पर जांच एजेंसी ने मंगलवार को सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। हलफनामे के मुताबिक सीबीआई केंद्र सरकार की ज्यादातर सिफारिशों पर राजी हो गई है। सीबीआई को स्वायत्तता प्रदान करने को लेकर केंद्र सरकार ने सिफारिशें की थीं, जिन पर जांच एजेंसी ने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। जांच एजेंसी को स्वायत्त करने के लिए केंद्र ने जो सिफारिशें की हैं, उन ज्यादातर सिफारिशों पर जांच एजेंसी राजी बताई जा रही है।
हलफनामे के मुताबिक जांच एजेंसी की ओर से सीबीआई निदेशक को सीधे केंद्रीय गृहमंत्री से बात करने का अधिकार देने की मांग की गई है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने सीबीआई निदेशक का कार्यकाल कम से कम तीन साल करने की मांग की है।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...