मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

सपा के 'जीजाजी' भी कम नहीं..

इटावा 
यूपी में समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़े लोगों की गुंडई एक बार फिर सामने आई है। इस बार इटावा में एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जीजा ने एक डॉक्टर को बुरी तरह पिटवाया है। और तो और पुलिस मुलायम के जीजा के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करने को तैयार नहीं है। इटावा में तैनात डॉक्टर पवन प्रताप सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी कार मुलायम सिंह के जीजा अजयंत सिंह के मकान के सामने खड़ी कर दी थी। इसी से नाराज होकर अजयंत सिंह ने उन्हें अपने घर बुलाया और अपने गुंडों से पिटाई करवा दी। इतना ही नहीं उन गुंडों ने पवन सिंह की कार को भी तोड़ डाला।
पवन सिंह का आरोप है कि जब वह जख्मी हालत में थाना पहुंचे तो पुलिस ने बस उनका मेडिकल करवाया। एफआईआर दर्ज करने के नाम पर चुप्पी साध ली। इस मामले में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि पवन प्रताप सिंह का मेडिकल टेस्ट किया गया है। उनको 8 जगह चोटें आई हैं। एक चोट गंभीर है जिसका एक्स-रे कराया जाना है।
पवन सिंह का घर मुलायम सिंह के जीजा के घर के पास ही है। पवन सिंह का कहना है कि मैं मुलायम सिंह के जीजा को एक सम्मानित व्यक्ति मानता था। लेकिन, उनके व्यवहार से मैं सदमे में हूं। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि इसके कुछ दिन पहले ही दिल्ली में एसपी के एक बड़े नेता की पुतोह ने अपने गार्डों से एक दवा दुकानदार से पिटवाई करवाई थी। इसका विडियो फुटेज भी मौजूद था। मीडिया में काफी हो-हल्ला के बाद इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
-एजेंसी

कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ FIR

नई दिल्ली 
कोयला घोटाले में सीबीआई ने देश के बड़े उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने सरकारी कंपनी नाल्को, हिंडाल्को और एक पूर्व कोयला सचिव समेत 14 एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर और मुंबई में छापेमारी कर रही है, हालांकि अभी तक कुमार मंगलम बिड़ला का पक्ष नहीं मिला है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले में कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ ताजा मामला दर्ज किया है। साथ ही पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख पर भी नया मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में हैदराबाद, कोलकाता और मुम्बई में छापेमारी जारी है। सीबीआई ने हिंडाल्को कंपनी पर भी एफआईआर की है। हिंडाल्को कुमार मंगलम बिड़ला की ही कंपनी है। कुमार मंगलम कंपनी के चेयरमैन हैं।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...