शुक्रवार, 14 मार्च 2014

CBI की साइट हैक कर नौकरियां निकालीं

नई दिल्‍ली। 
सीबीआई की वेबसाइट हैक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकरों ने इस वेबसाइट पर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अलावा अन्य रैंक की 9870 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा। हर पोस्ट के लिए एक निर्धारित फीस भी रखी हुई थी। हैकरों ने फीस जमा करने के लिए आईडीबीआई बैंक का अकाउंट नंबर दिया हुआ था। इन सभी पोस्टों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च रखी थी। सीबीआई को जब वेबसाइट हैक की जानकारी मिली तो इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैकरों ने सीबीआई की वेबसाइट हैक करने के बाद उस ऊपर अलग-अलग पोस्टों पर भर्ती का विज्ञापन डाउनलोड कर दिया। विज्ञापन में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, फाइनैंशल एडवाइजर, फोटोग्राफर, कुक, धोबी और टेलर आदि की पोस्टें शामिल हैं। हैकरों ने हजारों लोगों को चूना लगाने की फुलप्रूफ तैयारी की हुई थी। सभी पोस्टों के लिए एक निर्धारित फीस तय की गई थी। सीबीआई में हॉयर रैंक पर स्टाफ सलेक्शन बोर्ड भर्ती करता है।
इंस्पेक्टर की 1905 पोस्ट पर आवेदन करने वाले आवेदक को 1550 रुपए की फीस जमा करानी थी। एसआई की 1419 पोस्टों के लिए 1250 रुपए, हेड कॉन्स्टेबल की 1269 पोस्ट के लिए 850 रुपए, सिपाही की 1703 पोस्ट के लिए 550 रुपये फाइनैंशल सलाहकार की 950 पोस्ट के लिए 1250 रुपए, एएसआई की एक हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए 850 रुपए की फीस रखी गई थी। अन्य सभी पोस्टों के लिए 250 रुपए से लेकर 450 रुपए की फीस रखी गई थी।
हैकरों ने इन पोस्टों पर भर्ती की प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा था। पहले चरण में उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट आदि की जांच होनी थी। दूसरे राउंड में अलग-अलग पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू, स्किल टेस्ट, उम्मीदवारों का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट आदि होना था। वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन को देखकर कोई भी धोखा खा सकता था। सीबीआई को जब अपनी वेबसाइट हैक होने के बारे में पता चला तो सीबीआई ने धोखाधड़ी के आपराधिक षड्यंत्र के अलावा आईटी एक्ट की धारा-66डी के तहत मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक सीबीआई हैकरों का पता नहीं लगा पाई।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...