शुक्रवार, 13 जून 2014

LTC घोटाले में 6 राज्यसभा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। 
CBI ने एलटीसी घोटाले में शुक्रवार को राज्यसभा के 6 सांसदों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया। इस घोटाले में पहली बार केस दर्ज हुआ है। CBI ने तीन मौजूदा और तीन पूर्व राज्यसभा सांसदों के खिलाफ धारा 420 और 13 (1) डी के तहत केस दर्ज किया गया है। सांसदों के ठिकानों पर छापे भी मारे गए हैं। जिन तीन मौजूदा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें डी. बंधोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस), ब्रजेश पाठक (बसपा) और लाल मिंग लियाना (एमपीएफ) शामिल है। जिन तीन पूर्व सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें जेपीएन सिंह (भाजपा), रेणु बाला (बीजू जनता दल) और महमूद एल. मदनी (राष्ट्रीय जनता दल) शामिल है।
सभी सांसदों ने फर्जी टिकटें और बोर्डिंग पास बनवाए और अपने दौरों के लिए भुगतान लिया। हैरानी की बात यह है कि सांसदों ने यह एक बार नहीं बल्कि तीन-चार बार किया। टैक्स चुकाने पर ही सांसदों को कंपेनियन टिकट दिए जाते हैं। नवंबर 2013 में इस तरह के मामले में सीबीआई ने जदयू सांसद अनिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
-एजेंसी

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...