शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

IPL फिक्‍सिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने किया नामों का खुलासा

नई दिल्‍ली। 
सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर अहम नामों का खुलासा किया है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान चार नामों का खुलासा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान जिन चार नामों का खुलासा हुआ है वे हैं सुंदर रमन, मय्यपन, श्रीनिवासन और राज कुंद्रा। इसके साथ ही बीसीसीआई के चुनावों के लिए होने वाली सालाना बैठक को भी सुप्रीम कोर्ट ने स्‍थागित करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मुदगल कमेटी रिपोर्ट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने जिन लोगों के नामों का खुलासा किया है। उन लोगों को रिपोर्ट की कॉपी उपलब्‍ध कराई जाएगी। चार हफ्ते के अंदर इन लोगों को अपना जवाब दाखिल करना है।
सुप्रीम कोर्ट आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर अब अगली सुनवाई 24 नवंबर को करेगा। अभी इस बात का पता नहीं हो पाया है कि सुप्रीम कोर्ट ने इन नामों का खुलासा किस संदर्भ में किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल एक प्रमुख खिलाड़ी का नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग में शामिल है। इस बात का पता जस्टिस मुकुल मुदगल कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल मैच फिक्सिंग को लेकर जमा की गई फाइनल रिपोर्ट में है।
जस्टिस मुकुल मुदगल कमेटी की रिपोर्ट से पता चला है कि यह खिलाड़ी टीम ‌इंडिया का नियमित खिलाड़ी नहीं है पर उस खिलाड़ी ने अंतिम आईपीएल में एक प्रमुख टीम की तरफ से मैच खेला था।
जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि जिस खिलाड़ी का नाम रिपोर्ट में सामने आया है। उसका चेन्नई और जयपुर फ्रेंचाइजी से कुछ भी लेना-देना नहीं है। इस मामले में दो अन्य टीमों के खिलाड़ी जांच के दायरे में हैं।
तीन साल पुराने फोन टेप के जरिए इस खिलाड़ी से पूछताछ की गई है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी बीबी मिश्रा ने इस खिलाड़ी को समन दिया और उससे पूछताछ की है। बीबी मिश्रा को जस्टिस मुकुल मुदगल कमेटी की मदद करने के लिए नियुक्त किया गया है।
इससे पहले भारतीय टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद मय्यपन की भूमिका को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ियों से पूछताछ की गई थी।
ऑडियो टेप की फॉरेसिंक रिपोर्ट में मय्यपन की आवाज के नमूने सही पाए गए। इस ऑडियो टेप में मय्यपन की तरफ से आईपीएल मैचों सट्टेबाजी को लेकर बातचीत की गई है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी में सॉलिस्टिर जनरल एल नागेश्चर राव, वरिष्ठ अधिवक्ता निलॉय डूटा, बीबी मिश्रा और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली शामिल है।
जस्टिस मुदगल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में किसी का नाम भी लीक न हो इसके लिए जांच रिपोर्ट में खिलाड़ियों को नाम के बजाए नंबर से संबोधित किया गया है।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...