मंगलवार, 21 जुलाई 2015

‘ऐशले मेडिसन’ हैक, शादीशुदा लोगों में हड़कंप

वॉशिंगटन। सबसे बड़ी ऑनलाइन डेटिंग साइट ‘ऐशले मेडिसन’ के हैक हो जाने से शादीशुदा लोगों में हड़कंप मच गया है। दरअसल इससे करोड़ों शादीशुदा लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा।
इस साइट की टैगलाइन का हिंदी अर्थ है, ‘जिंदगी छोटी है, बनाएं रिश्ते’,। साइट के हैक होने की पुष्टि कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस वेबसाइट पर शादीशुदा लोग डेटिंग करने के लिए पार्टनर ढूंढ़ते हैं।
खबर है कि उन लोगों के नाम, पते, तस्वीरें और सभी जरूरी जानकारियां चुरा ली गईं हैं।
एक अनुमान के मुताबिक करीब 37 मिलियन यानी 3.7 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी इससे खतरे में आ गई है। 2005 में शुरू हुई इस वेबसाइट के अब तक करीब 3.7 करोड़ यूजर्स हैं।
अब पर्सनल डेटा को लेकर लोगों में खासा डर है कि यह कहीं उनकी खुशहाल जिंदगी को यह हैकिंग बर्बाद न कर दे।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...