मंगलवार, 12 जनवरी 2016

45 हजार करोड़ के Pearl Group घोटाले की जांच में युवी और भज्‍जी शामिल!

Pearl Group Scam: are yuvi and bhajji involve ?
नई दिल्‍ली। 45 हजार करोड़ के Pearl Group घोटाले की जांच में क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम सामने आए हैं। पर्ल ग्रुप घोटाले की जांच अब तेज हो गई है और इसमें कई फिल्मी सितारों सहित क्रिकेटरों पर भी शिकंजा कस सकता है।
घोटाले की जांच कर रहे ईडी और सीबीआई उन हस्तियों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन्हें पर्ल कंपनी से फायदा मिला।
खेल जगत से अब तक इस जांच में युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम सामने आए हैं। बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को कंपनी ने प्लाट गिफ्ट लिए थे।
पर्ल ग्रुप के चेयरमैन निर्मल सिंह भंगू समेत पर्ल ग्रुप के चार गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ में पता चला है कि घोटाले की एक बड़ी रकम आईपीएल मैचों के जरिए क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों पर खर्च की गई। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि पर्ल ग्रुप ने आईपीएल 4 के अलावा सुपर फाइट लीग और गोल्फ प्रीमियर लीग और कबड्डी में पैसे लगाए थे।
आरोप हैं कि पर्ल ग्रुप ने एक-दो नहीं बल्कि एक हजार से अधिक सिस्टर कंपनियों के माध्यम से देश भर में जमीनों की खरीद- फरोख्त की है।
गौरतलब है कि पर्ल ग्रुप के सीएमडी निर्मल सिंह भंगू और कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारी सीबीआई हिरासत में हैं। उन्हें 10 जनवरी को दिल्ली में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से अदालत ने निर्मल सिंह भंगू और तीनों बड़े अधिकारियों को 19 जनवरी तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...